Fatima Bosch: मिस यूनिवर्स 2025 की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है जहां मिस मैक्सिको फातिमा बॉश ने थाई प्रतियोगिता निदेशक नवात इत्सराग्रिसिल द्वारा मूर्ख कहे जाने पर इसका जिस तरह से विरोध किया वह चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और इसे देखकर यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। यहां वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे फातिमा बॉश ने निदेशक द्वारा मूर्ख सुनने पर तुरंत ही उस इवेंट को छोड़कर चली जाती है। उनका साथ और भी कई कंटेस्टेंट देते हुए नजर आते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।
ब्यूटी पेजेंट अब बदल गया एक बगावत में
एक्स चैनल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “मिस यूनिवर्स मेल्टडाउन डायरेक्टर ने सबके सामने मिस मैक्सिमो को बेवकूफ कहा और जब वह बोली तो चिल्लाकर कहा मैं अभी भी बात कर रहा हूं और उसके बाद वह चली गई। एक-एक करके बाकी कंटेस्टेंट भी उसके पीछे जाते हुए नजर आए। अब ब्यूटी पेजेंट अब एक बगावत में बदल गया।”
निदेशक ने फातिमा बॉश की उड़ाई धज्जियां
फातिमा बॉश के इस वीडियो में निदेशक यह कहते नजर आते हैं कि मेक्सिको आप कहां थे अगर आप अपने नेशनल डायरेक्टर के आर्डर कोफातिमा बॉश फॉलो करती हैं तो आप मुर्ख हैं। यह बस आपके लिए नहीं है जब मिस मेक्सिको कुछ बोलने की कोशिश करती है तो वह कहते हैं कि मैं आपको बोलने के लिए नहीं कहा है तो कृपया पोलाइट रहे। मैं बात कर रहा हूं आप ऐसे कैसे हो खड़े होकर बात कर सकते हैं। आप आवाज उठा रही है लेकिन आपको इज्जत करनी चाहिए।
फातिमा बॉश की बात सुन क्या बोले लोग
इतने पर निदेशक सिक्योरिटी को आवाज लगाते हुए नजर आता है तब जाकर वहां से मिस मेक्सिको सहित बाकी कंटेस्टेंट बाहर निकलने लगती है। बाद में फातिमा बॉश कहती है, “आप लोगों के लिए काफी प्यार है। मैं आप लोगों को काफी इज्जत करती हूं। मैं थाईलैंड से प्यार करती हूं लेकिन डायरेक्टर ने जो कहा वह अपमानजनक था उसने मुझे कहा क्योंकि उसे ऑर्गेनाइजेशन से दिक्कत है। मुझे किसी से पंगा नहीं लेना है मैं अपना बेस्ट देना चाहती हूं कोई हमारी आवाज को बंद नहीं कर सकता।” वहीं बवाल के बाद निदेशक की तरफ से माफी की मांग कर दी गई है लेकिन इस हाई वोल्टेज ड्रामे में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। इस वीडियो को देखकर यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।






