Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक महिला पुलिस के सामने यह कहते हुए नजर आती है कि मैं जाट की बेटी हूं पूरा गाजियाबाद मेरा है। इतना ही नहीं वह यह भी कहती है कि चुटकियों में वह 50 थार खरीद लेंगी। इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुए नजर आ रहे हैं और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी है। आइए जानते हैं आखिर गाजियाबाद वायरल वीडियो में ऐसा क्या हुआ जो देखकर यूजर्स हैरान है और यहां महिला बीच सड़क बवाल करती हुई दिखी।
Ghaziabad Viral Video में जाट होने की अकड़ दिखाती नजर आई महिला
दरअसल गाजियाबाद वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि घर के सामने गाड़ी खड़ी न करने देने पर यह बवाल की शुरुआत हुई। जहां महिला यह जिद पकड़ कर बैठी है कि वह गाड़ी वहीं खड़ी करेगी लेकिन दूसरी तरफ से उसे ऐसा करने के लिए मना किया जाता है। इस दौरान पुलिस भी मौजूद है हालांकि महिला अपनी अकड़ दिखाने में कोई कमी नहीं रहने देती है। गाजियाबाद वायरल वीडियो में महिला कहती हुई नजर आती है कि वह वकील है उसे सेक्शन न सिखाया जाए।इतना ही नहीं वह यह भी कहती है कि “जाट हूं खड़े-खड़े 50 थार खरीद लूंगी पूरा गाजियाबाद मेरा है।” वह सामने युवक से यह भी कहती है कि जिसको कॉल करना है कर जिसे बुलाना बुला।
गाजियाबाद वीडियो को लेकर यूजर्स क्या कह रहे
वहीं गाजियाबाद वायरल वीडियो को 83000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक यूजर ने कहा ऐसे लोग समाज को गुंडागर्दी सिखाते हैं। एक ने कहा पैसे से थार तो खरीद लोगे बुद्धि कहां से लाओगे। एक यूजर ने कहा था ” गुंडो की गाड़ी के लिए ऐसे ही बदनाम नहीं है थार में बैठकर आदमी खुद को यमराज समझने लगता है।” वहीं एक यूजर ने कहा पूरा देश ही इनका है तो एक ने कहा इनका लहजा बता रहा है उनकी दौलत नई नई है।
लोग इस महिला द्वारा दिखाई गई गुंडागर्दी को देखकर हैरान है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






