Home Viral खबर Ghaziabad Viral Video: आशिकों की शामत ! Valentine Day पर एक्टिव हुआ...

Ghaziabad Viral Video: आशिकों की शामत ! Valentine Day पर एक्टिव हुआ हिन्दू संगठन, पार्क में बैठे कपल की जमकर लगाई क्लास, देखें वीडियो

Ghaziabad Viral Video: सोशल मीडिया पर Valentine Day से पहले हिन्दू संगठनों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कपल की क्लास लगा रहे हैं। ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।

0
Ghaziabad Viral Video
Picture Credit: TRUE STORY x Ghaziabad Viral Video

Ghaziabad Viral Video:प्यार में पड़े लोग Valentine Day को किसी त्योहार से कम नहीं मानते हैं। तभी तो वह वैलेंटाइन वीक को पूरे जोश के साथ मनाते हैं। इस दिन कपल एक -दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते हैं और गिफ्ट देते हैं। वैसे तो मार्केट से लेकर रेस्टोरेंट जैसे इलाकों में इस दिन की धूम देखने को मिलती है। लेकिन कुछ हिन्दू संगठन भी एक्टिव हो जाते हैं और सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे कपल्स की जमकर क्लास भी लगाते हैं। वेलेंटाइन डे 14 फरवरी यानी की कल है। ऐसे में हिन्दू संगठन का एक गाजियाबाद वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। इसमें संगठन के लोग पार्क में बैठे कपल की क्लास लगाते हुए दिख रहे हैं।

Valentine Day से पहले एक्टिव हुआ हिन्दू संगठन

प्यार में पड़े कपल की क्लास लगाते इस Ghaziabad Viral Video को TRUE STORY नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘वैलेंटाइन डे पर UP के ग़ाज़ियाबाद की कई वीडियो वायरल हुई हैं। जिसमे विभिन्न हिन्दू संगठनो से जुड़े लोग पार्क व मॉल्स मे प्रेम की पीँगे लड़ा रहे कपल से पूछताछ करते नज़र आ रहे हैं।’

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ लड़कों के हाथ में डंडे हैं और गले में भगवा गमछा डला हुआ है। ये सभी पार्क में बैठे कपल से जांच और पड़ताल करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान कपल काफी असहज हो रहा है। Valentine Day से पहले एक्टिव हुए हिन्दू संगठन के वीडियो पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Ghaziabad Viral Video पर यूजर क्या बोला?

इस गाजियाबाद वायरल वीडियो को एक्स पर 13 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी कई सौ व्यूज आ चुके हैं। वहीं, इंटरनेट यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “सराहनीय , विवाह के पहले प्रेम प्रसंग संस्कृति को और सभ्यता का ह्रास करता है।”

Exit mobile version