Home Viral खबर Ghaziabad Viral Video: नहीं थम रहा जहालत का दौर, अब गाजियाबाद की...

Ghaziabad Viral Video: नहीं थम रहा जहालत का दौर, अब गाजियाबाद की शादी में लड़के ने रोटियों पर थूका, यूजर बोला ‘रमजानों की शर्म कर लेता’

Ghaziabad Viral Video: यूपी के गाजियाबाद में एक युवक के द्वारा शादी की रोटियों पर थूकते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना ने लोगों के अंदर गुस्सा पैदा कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोप पर एक्शन ले लिया है। अब ये गाजियाबाद वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।

Ghaziabad Viral Video
Picture Credit: Sachin Gupta x Ghaziabad Viral Video

Ghaziabad Viral Video: पिछले कुछ समय से रोटियों पर थूकने की घटनाएं अचानक से बढ़ गई हैं। जिसकी वजह अब लोगों को बाहर का खाना खाने में भी कई बार सोचना पड़ता है। इस तरह की घटनाएं जब सामने आती है तो पुलिस एक्शन भी लेती है। लेकिन इसके बाद भी जहालत का दौर थमता हुआ नहीं दिख रहा है। एक ताजा मामला फिर से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आया है। यहां पर एक युवक शादी की रोटियां बनाते हुए थूक रहा था। इस दौरान लड़के की हरकत को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद गाजियाबाद वायरल वीडियो पर पुलिस ने एक्शन ले लिया।

रोटियों पर थूकता युवक फिर हुआ वायरल

अब यही Ghaziabad Viral Video सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस शर्मनाक घटना को एक्स हैंडल पर Sachin Gupta नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद पुलिस ने शादी समारोह में थूक लगाकर रोटियां बनाने के आरोप में फरमान को गिरफ्तार किया !!”

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, युवक रोटियां बनाते हुए उनमें थूक रहा है। वह ऐसा क्यों कर रहा है? इसका कारण तो सामने नहीं आ सका है। लेकिन पुलिस ने आरोपी पर एक्शन ले लिया है। TV 9 पर छपी खबर के अनुसार ये घटना 23 फरवरी की भोजपुर थाने के इलाके की है। यहां पर विनोद कुमार की बेटी की शादी में ऐसा हुआ है।

Ghaziabad Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

इस गाजियाबाद वायरल वीडियो को एक्स पर 4 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 12000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘रमजानों की तो शर्म कर लेता’। दूसरा लिखता है कि, ‘इसे उल्टा करके पीटो’। वहीं, कई सारे यूजर्स ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Exit mobile version