Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर कुछ बारातियों ने डासना टोल प्लाजा के बेहद करीब जानलेवा स्टंट किए हैं। इन वीडियोज को देख सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है वो तुरंत एक्शन की मांग के साथ इन सभी लोगों की आरसी रद्द करने की अपील कर रहे हैं। बिना किसी खौफ जिस तरह से कारों पर सवार युवकों ने हुड़दंग किया है। उसे देख लोग काफी हैरान हैं।
गाजियाबाद में स्टंटबाजों का हुड़दंग
स्टंटबाज बारातियों के इस वायरल वीडियो को NCIB Headquarters नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “प्रिय गाजियाबाद पुलिस ये वायरल वीडियो गाजियाबाद के डासना टोल के पास का हापुड़ से दिल्ली जा रही बारात का बताया जा रहा है।
बारात की ये तमाम स्टंट बाजी करती गाड़िया सड़क पर साक्षात यमराज प्रतीत हो रही है। विदित हो कि –सड़क पर वाहन चलाना वाहन चालकों का अधिकार नहीं प्रमुख जिम्मेदारी होती है। साथ ही इस तरह से वाहन चलाना दूसरों के जीवन को संकट में डालना भी माना जाएगा।अतः आपसे अनुरोध है कि – समस्त गाड़ियों को जब्त करके उन पर उचित कार्यवाही करें। सभी गाड़ियों के नंबर इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं।” इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, गाड़ियों पर तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा है और युवक जानलेवा स्टंट कर रहे हैं। उन्हें ना तो यातायात के नियमों का खौफ है और ना ही अपनी और सड़क पर चल रहे लोगों की जान की परवाह है।
Ghaziabad Viral Video देख यूजर्स को आया गुस्सा
इस गाजियाबाद वायरल वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “कार्रवाई भी हो रही है पुलिस त्वरित कार्रवाई भी करती है लेकिन फिर भी यह ताकत का नशा क्यों नहीं कम हो रहा समझ में नहीं आता कि आखिर क्या मजा आता है अगर इतना ही ताकत का गुमान है तो इंडियन आर्मी के कमांडो की ट्रेनिंग कर लो एक-दो दिन की सारी ताकत का गुमान पता लग जाएगा।” दूसरा लिखता है, “इन सभी के लाइलेंस वा वाहन की आर.सी रद्द की जानी चाहिए। जब लिए जाएंगे कदम कठोर तभी दिखेगा कानून का ज़ोर। आइए मिलकर नव भारत का निर्माण करें।” तीसरा लिखता है, “ऐसे लोगों की वजह से रोड पर चलना एक आफत बन गयीं है ।”






