Home Viral खबर Girl Dance Viral Video: IIT Roorkee में शॉर्ट ड्रेस पहन लड़की ने...

Girl Dance Viral Video: IIT Roorkee में शॉर्ट ड्रेस पहन लड़की ने ‘जलेबी बेबी’ गाने पर नशीला डांस, मूव्स देख यूजर बोला ‘स्ट्रेस बूस्टर’

Girl Dance Viral Video: IIT Roorkee में शॉर्ट ड्रेस पहन लड़की ने 'जलेबी बेबी' गाने पर खूबसूरत डांस करती एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Girl Dance Viral Video
Girl Dance Viral Video: Picture Credit: YouTube

Girl Dance Viral Video: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में गिने जाने वाले IIT Roorkee से एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक लड़की ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और वो ‘जलेबी बेबी’ गाने पर डांस कर रही है। इस वीडियो को देख यूजर्स लड़की की अदाओं और डांस की तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं। यही वजह है कि, ये वीडियो इतना ज्यादा Social Media पर वायरल हो रहा है। इस गर्ल डांस वीडियो को देख एक यूजर ने तो इस ‘स्ट्रेस बूस्टर’ बता दिया है।

IIT Roorkee में Jalebi Baby Song पर झूमकर नाची लड़की

इस Girl Dance Viral Video को यूट्यूब चैनल्स पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, शर्ट और शॉर्ट पहनकर एक लड़की Tesher x Jason Derulo के फेमस Jalebi Baby Song पर मदहोश करने वाला डांस कर रही है।

Watch Video

Video Credit:JeeNeetMemes

लड़की का एक-एक डांस मूव्स जानलेवा है। पढ़ाई के साथ खूबसूरत लड़की के इस शानदार स्किल को जब लोगों ने देखा तो बस तारीफ ही करने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की किस तरह से गाने में खोई हुई और खुलकर डांस कर रही है। उसकी अदाएं सीधे दिल को घायल कर रही हैं।

Girl Dance Viral Video यूजर्स को आ रहा खूब पसंद

आईआईटी रुड़की में ‘जलेबी बेबी ‘ गाने पर डांस करती लड़की पर जब यूजर्स की नजर पड़ी तो वो बस लट्टू हो गए। एक यूजर लिखता है, कितने सौभाग्यशाली माँ बाप हैं , जिनके बच्चे इस तरह का नृत्य कर रहे हैं। दूसरा लिखता है, फाइनली स्ट्रेस बूस्टर बच्चों को मिल गया है।

Watch Video

Video Credit: iAlphaTV

वहीं, कुछ लोग कॉलेज में शॉर्ट ड्रेस पहनकर डांस करती लड़की के ऊपर सवाल उठा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version