Home Viral खबर Maharashtra Viral Video: नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ कांड, सोते रहे टोल...

Maharashtra Viral Video: नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ कांड, सोते रहे टोल प्लाजा वाले और सड़क पर ठोक गया कोई कीलों का जखीरा

Maharashtra Viral Video: नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर किसी ने कीले ठोक दी हैं। इस घटना का वीडियो जैसे ही सामने आया वैसे ही यूजर्स ने सुरक्षा और CCTV पर सवाल उठाना शुरु कर दिया।

Maharashtra Viral Video
Maharashtra Viral Video: Picture Credit: Google

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर की दूरी को कम करने वाला नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे चर्चाओं में आ गया है। इसकी वजह सड़क पर बहुत तरीके से ठोकी गई कीलें हैं। इन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से काफी सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उनका कहना है कि, एक्सप्रेस वे पर CCTV लगे होते हैं , लेकिन किसी की नजर कील बिछाने वालों पर नहीं पड़ी। हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग नाम से फेमस ये एक्सप्रेस वे अब Social Media पर कीलें बिछे होने के कारण चर्चाओं में बना हुआ है।

Samruddhi Expressway पर बिछा कीलों का जखीरा

इस Nagpur-Mumbai Expressway Bridge के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर NDTV India ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि , ‘पूरे एक्सप्रेसवे पर बिछा दीं कीलें… महाराष्ट्र के नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां अज्ञात लोगों ने सड़क पर बड़ी-बड़ी कीलें ठोक दीं। इससे कई वाहनों के टायर पंचर हो गए।’

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कई मीटर तक बहुत ही तरीके से कीलें बिछी हुई हैं। इसे किसने और कब बिछाया इसकी कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन खबर है कि, कीलों की वजह से कई लोगों की गाड़ियां पंचर हुई हैं। आपको बता दें , नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पूरी तरह 5 जून 2025 को ही खोला गया था। ये 701 किलोमीटर और 6 लेन वाला एक्सप्रेसवे है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से मुम्बई से नागपुर पहुंचने में जो समय 16 घंटे लगता था अब वो 8 घंटे हो गया है।

Maharashtra Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

इस महाराष्ट्र वायरल वीडियो को एक्स पर 10 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखा है, ‘किसी पंचरपुत्र का काम होगा।’ दूसरा लिखता है, ‘यहां पर कोई CCTV कैमर नहीं है क्या?’ तीसरा लिखता है, ‘यहां कैमरा नहीं है क्या बाकि काम को NHAI वाले जूम करके देख लेते हैं लेकिन कोई प्लान करके इतना बड़ा कांड कर गया लेकिन किसी को कुछ पता ही नहीं वाह।’ वहीं, एक और यूजर लिखता है कि, ‘क्या सीसीटीवी कैमरा नही लगा है अपराधियों को इतनी कील लगाने में काफी समय लगा होगा क्या किसी की नजर ही नहीं पड़ी बहुत बढ़ी साजिश लग रही है किसी असमाजिक तत्वों की।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version