Monday, March 17, 2025
HomeViral खबरGonda Viral Video:'ED की जांच'! Holi पर बिक रही 50 हजार रुपए...

Gonda Viral Video:’ED की जांच’! Holi पर बिक रही 50 हजार रुपए किलो की गुजिया का कैसा है स्वाद? इस Gujhia की खासियत हिला देगी

Date:

Related stories

Gonda Viral Video: पूरे देशभर में 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। इस बीच लोग रंगों के इस त्योहार में सराबोर होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। होली से जुड़े हुए वीडियो और खबरें मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दुकानदार ने 50 हजार रुपए किलो की गुजिया बनाई है। अब ये गोंडा वायरल वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग जानना चाहते है कि, आखिर पचास हजार की गुजिया का कैसा स्वाद है? वहीं, इसमें ऐसा क्या है? जिसकी वजह से ये इतना छायी हुई है। आज हम आपको इस खास तरह की गुजिया के स्वाद से लेकर इसकी खासियत सबकुछ बताएंगे।

50 हजार किलो की गुजिया का कैसा है स्वाद?

ये Gonda Viral Video सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर Sachin Gupta नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “होली पर गुझिया का रेट 50 हजार रुपए किलो। विदेशी ड्राइफ्रूट्स और गोल्ड वर्क से ये गुझिया UP में गोंडा जिले के मिठाई व्यापारी ने बनवाई है। पता नहीं कौन खरीदता होगा?”

इस गुजिया की खासियत की बात करें तो ये गोल्डन वर्क , स्वर्ण भस्म, चिल गोजा, कश्मीरी केसर, काजू-बादाम, जैसी कीमती चीजों से मिलकर बनी हैं और इसका स्वाद मीठा है मगर अन्य गुजियों से अलग है। क्योंकि इसमें कई पौष्टिक चीजें डाली गई हैं। इस महंगी गुजिया को बनने में 2 दिन का समय लगा। 50 हजार रुपए किलो में बिकने वाली इस एक गुजिया की कीमत 1300 रुपए देने होंगे। ये महंगी गुजिया गोंडा के श्री गौरी स्वीट्स में बिक रही है। जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला इस मिठाई को देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी।

Gonda Viral Video देख क्या बोल रहे लोग?

Golden Gujiya के वायरल वीडियो को एक्स पर 12 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 20 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “इस पर तो ED की जांच होना बनती है, कुछ तो गड़बड़ है”। दूसरा लिखता है, “कोई खरीदता होगा तभी तो बनाई है ,हम और आप गरीब है इसका मतलब ये थोड़ी है कि सभी गरीब है” । तीसरा लिखता है “कोई नही ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए है ये अपने ही किसी आदमी से खरीदवा लेगा हो गया पब्लिसिटी।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories