Viral Video: गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में अक्सर सांपों का निकलना सामान्य माना जाता है. आपने घर के अलग-अलग हिस्सों से सांपों को निकलते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी तकिए के अंदर छिपे बैठे कोबरा सांप को देखा है? अगर नहीं देखा तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें Cobra Saap तकिए में छिपा हुआ बैठा हुआ है तभी एक लड़की बड़ी ही चतुराई से इस सांप का रेस्क्यू करती है .जिस तरह से वह हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ रही है उसे देखकर लोग काफी सन्न हो रहे हैं.
लड़की ने सांप को तकिए के अंदर से निकाला
इस वायरल वीडियो को reenagarg_hr06_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है .वीडियो में देखा जा सकता है लड़की ने एक स्टिक पकड़ी हुई है और तकिए के अंदर कुंडली मारकर बैठे हुए सांप को निकालने की कोशिश कर रही है.
Watch Post
इस दौरान सांप काफी आवाज निकाल रहा है जिसे देखकर लग रहा है वह काफी गुस्से में है. लड़की हिम्मत दिखाते हुए कोबरा सांप को बाहर खींचती है. इस दौरान सांप फन फैलता हुआ आ जाता है. सांप काफी बड़ा है और काफी गुस्से में लग रहा है. लेकिन लड़की उसे अपने काबू में कर लेती है. यह Viral Video कब और कहां का है इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं.
Viral Video डरा रहा
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 8 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं. अधिकतर लोग लड़की की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग यह पूछ रहे हैं कि, आखिर यह कोबरा सांप तकिए के अंदर कैसे पहुंचा? कुछ लोग इस स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. बेहरहाल मामला जो भी रहा हो लेकिन वीडियो देख लोग काफी हैरान और सन्न हैं.