Pakistan Viral Video: पाकिस्तान को अमूमन सोशल मीडिया पर फटकार मिलती रहती है। तमाम ऐसे हैंडल हैं जो Pakistan को ट्रोल करते हुए अच्छी रीच तक पा जाते हैं। दरअसल, क्या करें उनकी कृत्य ही ऐसी होती है जो दुनिया का ध्यान आकर्षित कर लेती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वायरल प्रकरण सामने आया है। पाकिस्तान वायरल वीडियो के नाम से सुर्खियां बटोर रहे प्रकरण में पड़ोसी मुल्क के आवाम को इफ्तारी के दौरान खाने पर टूटते हुए देखा जा सकता है। ये Pakistan Viral Video इस्लामाबाद में स्थित फैसल मस्जिद परिसर का बताया जा रहा है। वीडियो में पाकिस्तानी आवाम भूखों-नंगों की भांति इफ्तार पार्टी का लुत्फ उठाने दौड़ रही है। गिरते-पड़ते सभी के बीच बस पेट की भूख शांत करने की होड़ नजर आ रही है।
Pakistan Viral Video फैसल मस्जिद में इफ्तारी के दौरान टूट पड़ी आवाम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Sarcastic School नामक हैंडल से एक वीडियो जारी किया या है।
Watch Video
वीडियो में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी आवाम इफ्तारी के लिए दौड़ लगा रही है। पाकिस्तान वायरल वीडियो राजधानी इस्लामाबाद में स्थित फैसल मस्जिद का बताया जा रहा है। हालांकि, स्थान को लेकर पुष्टि नहीं हो सकी है। इसके साथ ही ये भी नहीं स्पष्ट है कि Pakistan Viral Video कौन की तारीख या किस दिन का है। यूजर का दावा है कि वीडियो रमजान माह के दौरान होने वाली इफ्तारी से ही जुड़ा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मस्जिद से बाहर निकल रही आवाम का लक्ष्य खाना तक पहुंचना है। लोग बगैर एक-दूसरे की परवाह किए ही दौड़े-धूपे खाने की प्लेट तक पहुंचना चाहते हैं, ताकि उनके पेट की भूख शांत हो सके।
पाकिस्तान वायरल वीडियो देख खूब प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स
यूजर्स भी इस्लामाबाद से इफ्तार पार्टी के दौरान आए इस वीडियो को देख खूब मजे ले रहे हैं। कई ऐसे हैं जो Pakistan Viral Video को देख देश की मौजूदा आर्थिक संकट की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। वहीं कई ऐसे भी यूजर्स हैं पाकिस्तानी आवाम की इस हरकत को देख मजे ले रहे हैं और इस अव्यवस्था के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान कंगाली की दहलीज पर खड़ा है और देश की आवाम भुखमरी जैसी गंभीर स्थिति से जूझ रही है। आर्थिक तंगी के कारण पाकिस्तान में गरीबी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और लोग आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
नोट- डीएनपी इंडिया/लेखक वायरल वीडियो की किसी भी प्रकार से पुष्टि या समर्थन नहीं करता है। ये खबर वीडियो के आधार पर लिखी गई है।