Greater Noida Fire: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां कूलर बनाने की फैक्ट्री में भयावह आग लग गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आसमान में धुएं ही नजर आ रहे हैं। हर तरफ धुआं धुआं दिखाई दे रहा है। कूलर फैक्ट्री में आग लगने की खबर को लेकर कहा जा रहा है कि फिलहाल राहत कार्य जारी है। आसपास के सभी फैक्ट्री को सुरक्षा के मद्देनजर खाली कराया जा रहा है। आइए देखते हैं वीडियो जो दिल दहला देने के लिए काफी है।
Greater Noida Fire देख क्या कह रहे हैं लोग
ग्रेटर नोएडा फायर को देखने के बाद लोगों का कहना है कि आग भयंकर है और फैक्ट्री को बहुत नुकसान हुआ होगा। वही गर्मी बढ़ने के साथ इस तरह की घटनाएं एक बार फिर लोगों को झटका देने के लिए काफी है। सोशल मीडिया यूजर्स प्रशासन और लोगों को इस तरह की वारदात से सचेत रहने हिदायत दे रहे हैं।
आग लगने की वजह से दमघोटूं हुई ग्रेटर नोएडा की हवा
Greater Noida Fire को लेकर बताया जा रहा है कि दमकल की गाड़ियां मौजूद है और बचाव कार्य जारी है लेकिन धुएं के गुबार देखने के बाद निश्चित तौर पर लोगों का दिल कांप उठा। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल दमकल की 26 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं आग कैसे लगी और इस पर जांच जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक कूलर कंपनी के आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर दूर-दूर तक देखने को मिल रहा है।
ग्रेटर नोएडा फायर में जानें जान-माल की क्षति की स्थिति
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में स्थित यह फैक्टरी प्लास्टिक कूलर बनाती है और यहां आग लगने से आसपास की फैक्ट्री में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। आग को शांत करने की पूरी प्रयास जारी है। हालांकि इस दौरान किसी के भी हताहत होने या दुर्घटना की कोई खबर नहीं है। कंपनी को इसकी वजह से काफी नुकसान देखा जा सकता है।