Home Viral खबर Greater Noida Viral Video: वर्दी की पावर में अंधे पुलिसवाले ने पति-पत्नी...

Greater Noida Viral Video: वर्दी की पावर में अंधे पुलिसवाले ने पति-पत्नी को सरेआम पीटा, वीडियो देख यूजर्स गुस्से में हुए लाल-पीले

Greater Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिसवाला पति और पत्नी को मिलकर पीट रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने एक्शन ले लिया है।

0
Greater Noida Viral Video
Picture Credit: Narendra Thakur x Greater Noida Viral Video

Greater Noida Viral Video: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पुलिसवाले के द्वारा पति और पत्नी को पीटने का मामला सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों के द्वारा एक्शन भी ले लिया गया है। इस वीडियो में पुलिसवाला क्रूरता दिखाता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना ने Social Media पर सनसनी मचा दी है।

पुलिसवाले ने पति और पत्नी को पीटा

ये Greater Noida Viral Video एक्स पर Narendra Thakur नाम के हैंडल से 29 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मी ने महिला के साथ की मारपीट,महिला को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सिपाही और दंपति के बीच हुई कहासुनी, अधिकारियों ने लिया संज्ञान, सिपाही को किया गया सस्पेंड। PS-BETA 2 ।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, दंपति और पुलिसवाले के बीच बहस हो रही है। इसके बाद पुलिसकर्मी आदमी पर हाथ उठा देता है। पति को पिटता देख महिला जैसे ही पुलिसवाले की तरफ बढ़ती है वैसे ही वो महिला को पीट देता है। इस दौरान आस-पास लोगों की भीड़ मौजूद है।

Greater Noida Viral Video पर पुलिस अधिकारियों ने लिया एक्शन

इस घटना की क्रूरता को देखते हुए बड़े अधिकारियों ने अपने ही कर्मचारी पर एक्शन ले लिया है। इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा है कि, “उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित पीआरवी कर्मी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए सस्पेंड किया गया है एवं होमगार्ड चालक पीआरवी के संबंध में कार्यवाही हेतु रिपोर्ट कमांडेंट होमगार्ड,कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को प्रेषित की गयी है।”

इस घटना पर भले ही पुलिस ने एक्शन ले लिया हो लेकिन, इस पर यूजर्स की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “आए दिन पुलिस ये सब कर रही है क्यों? क्या जनता के साथ यही सब करने के लिए संविधान की प्रतिज्ञा ली थी?” दूसरा लिखता है, “महोदय निलबित कोई कार्यवाही नहीं होती 10 दिन में बहाल हो जाएगा मुकदमा दर्ज किया जाए मारपीट का।”

Exit mobile version