Viral Video: बाघ के नाम से ही खौफ आ जाता है। लेकिन क्या हो जब ये खूंखार शिकार किसी गाड़ी में अनचाहे मेहमान की तरह आकर घुस जाए? ये सवाल ही अपने आप में डरावना है लेकिन सोचिए जिसके साथ ऐसा हुआ होगा उसकी क्या स्थिति रही होगी। Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अचानक से बर्फ में घूम रहे आदमी की गाड़ी में एक-एक करके तीन बाघ एंट्री ले लेते हैं। इसके बाद जो होता है, उसे देख शायद आपको अपनी नजरों पर यकीन ना हो।
क्या हुआ जब अचानक से कार में घुस गए बाघ
ये Viral Video साइबेरिया का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी अपनी कार से शायद सैर करने निकला है।
Watch Video
तभी उसकी गाड़ी की विंडो पर अचानक से छलांग लगाकर एक बाघ घुस जाता है। इसके बाद एक-एक करके दो अन्य टाइगर भी वहा आ जाते हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, ये आदमी ना तो इनसे डर रहा है और ना ही घबरा है। आदमी ने अपनी गाड़ी के दरवाजों के साथ-साथ दिल के दरवाजे भी खोल दिए हैं। इन बाघों को देखकर ऐसा लगता है कि, ये शायद इसके पालतू हैं। क्योंकि कोई आदमी होता तो वह इन शिकारियों को देखकर ही भाग जाता।
Viral Video चौंका सकता है
इस चौंका देने वाले इंसान और जानवर की केमिस्ट्री दिखाते वायरल वीडियो को Massimo ने अपने एक्स हैंडल से 20 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था। इस पर 3 लाख 15 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स इन टाइगर को देखकर हैरान हो रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “साइबेरिया के बाघ कभी-कभी न केवल कार के दरवाजे खोलने के लिए बल्कि खिड़कियों को तोड़ने के लिए भी जाने जाते हैं, जिससे उनकी अविश्वसनीय ताकत का प्रदर्शन होता है।”