Home Viral खबर Viral Video: अमीर आंटियों की अद्भुत किटी पार्टी वायरल, पहले केले को...

Viral Video: अमीर आंटियों की अद्भुत किटी पार्टी वायरल, पहले केले को मुंह में दबा कर डांस, अब गुब्बारा गेम वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो कुछ ऐसा गेम खेल रही हैं। इन्हें देखने के बाद मर्दों को समझ नहीं आ रहा है ये क्या कर रही हैं? आंटकियां अपनी हरकतों के कारण जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं। ये वीडियो केले वाली किटी पार्टी के बाद वायरल हुआ है।

0
Viral Video
Picture Credit: x Viral Video

Viral Video: अभी लोगों के दिल और दिमाग से अमीर महिलाओं की केले वाली किटी पार्टी निकली भी नहीं थी कि, अब एक और नई पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महिलाएं गुब्बारे के साथ गेम खेल रही हैं। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपना सिर पकड़ लिया है। कुछ लोगों का कहना है कि, अगर इस तरह की वीडियोज महिलाओं की किटी पार्टी से आने लगीं तो वो दिन दूर नहीं जब ये पार्टी ही बंद करना पड़ेगी। Social Media पर महिलाओं के इन अतरंगी गेम्स से वीडियोज ने मर्दों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

फिर वायरल हुई महिलाओं की अनोखी Kitty Party Viral

गुब्बारे के साथ खेलती इन महिलाओं के Kitty Party Viral Video को Shrija नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ये आंटियां अपनी किटी पार्टी कब बंद करेंगी? इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, किसी घर में कुछ महिलाएं एकत्रित हैं और गुब्बारे के साथ खेल रही हैं। वीडियो कब और कहां का है? इसकी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे देखने के बाद लोग इन्हें ट्रोल करने लगे हैं। कुछ लोगों को महिलाओं की ये मस्ती रास नहीं आ रही हैं। ये वीडियो एक्स पर 27 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही घंटों में 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, इन महिलाओं को गिरफ्तार करो। दूसरा लिखता है, किटी पार्टी में वह सब होता है जो पुरुष लोग सोच भी नहीं सकते।

केले के साथ खेलती महिलाओं के Viral Video ने भी बटोरी थी चर्चाएं

आपको बता दें, कुछ दिन पहले महिलाओं की किटी पार्टी से जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल हुआ था।

Watch Video

इसमें वह बनाना मुंह में लेकर खेल रही थीं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने इस अनोखे तरह के खेल पर सवाल उठाए थे। ये वीडियो Shrija नाम के एक्स हैंडल से 24 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर भी 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version