Home Viral खबर Greater Noida Viral Video: पति विपिन और सास ही नहीं Nikki Bhati...

Greater Noida Viral Video: पति विपिन और सास ही नहीं Nikki Bhati की कत्ल को इस शख्स ने भी दिया अंजाम, पुलिस ने कसी नकेल तो लोग बोले ‘जिंदा जलाओ’

Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो जिसमें पति ने खुद पत्नी को आग लगाकर मौत के उतार दिया। अब इस मामले में सास के बाद निक्की राठी के देवर की भी गिरफ्तारी हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Greater Noida Viral Video
Photo Credit- Google Greater Noida Viral Video

Greater Noida Viral Video: न जाने कितनी बेटियां भारत को खोनी पड़ेगी। अंग्रेजों की हुकुमत तो चली गई लेकिन दहेज प्रथा की आग में आज भी बेटियां झुलस रही है और फिलहाल ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की हत्या इस बात का सबूत है कि किस तरह से आज भी महिलाओं को दहेज जैसी कुप्रथा से जूझना पड़ रहा है। पीड़िता के पति ने अपने पत्नी को आग लगाकर मौत के घाट उतार दिया और उसे इस बात की भी परवाह नहीं हुई कि उसका 5 साल का बेटा किस तरह से अपनी जिंदगी एक मां के बिना बिताएगा। इस झकझोर देने वाली घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है लेकिन सबके बीच एक और गिरफ्तारी हुई है और Greater Noida Viral Video चर्चा में है।

14 दिन के न्यायिक हिरासत में ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो का आरोपी पति

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Nikki Bhati को आग लगाकर उसके पति और सास ने मार दिया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। Greater Noida Viral Video में देखा जा सकता है कि किस तरह से निक्की आग में झुलस रही है और चाहकर भी अपनी जान नहीं बचा पा रही है। वहीं विपिन भाटी निक्की भाटी के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति को अपनी पत्नी की हत्या को लेकर 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है लेकिन अब इस मामले की तार एक और शख्स से जुड़ा है।

Greater Noida Viral Video में पुलिस की गिरफ्त में निक्की का देवर

ग्रेटर नोएडा पुलिस के मुताबिक इस मामले में Nikki Bhati के देवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और अब पुलिस उससे भी पूछताछ करने वाली है। ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो में पुलिस की गिरफ्त में शख्स नजर आ रहा है। दहेज जैसी कुप्रथा की वजह से एक लड़की की जान चली जाती है और इस सब में न सिर्फ पति बल्कि ससुराल के अन्य लोग भी शामिल होते हैं। यह वाकई दुखदाई खबर है। दहेज को लेकर निक्की भाटी को मौत के घाट उतार दिया गया और Greater Noida Viral Video ने हर तरफ फिलहाल रोष पैदा कर दिया है। यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

बता दे कि पुलिस के साथ पूछताछ में विपिन भाटी अपना जुर्म कबूल नहीं कर रहा है लेकिन एक के बाद एक गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि पुलिस भी निर्दयी कांड को करने वालों को नहीं बख्शने वाली है। Nikki Bhati को मारने वालों को इसकी सजा मिलेगी।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version