Gwalior Viral Video: पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के अत्याचार के वायरल वीडियो खूब देखने को मिल रहे हैं. कभी यह पतियों को मारते हुए दिखती हैं तो कभी सास-ससुर पर हमला करती हुई दिखती हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश से ग्वालियर से आया है. यहां पर एक बहू ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए अपनी सास को जमकर पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सास को बहू बाल पकड़-पकड़ के मार रही है. इतना ही नहीं बहू ने अपने पति को भी अपने मायके वालों से पिटवाया है. इस ग्वालियर वायरल वीडियो को देख यूजर्स हैरान हैं.
बहू ने सास को पीटा
इस Gwalior Viral Video को NDTV India नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है.
Watch Video
इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा है कि, “MP: ग्वालियर में बुजुर्ग सास को वृद्ध आश्रम न भेजने से नाराज बहू ने सास को पटक पटककर पीटा. मायके से लोगों को बुलवाकर पति को भी पिटवाया।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपनी बूढ़ी सास को बुरी तरीके से पीट रही है. आस-पास काफी लोग भी मौजूद हैं. वह अपनी सास के बाल पकड़-पकड़ कर मार रही है. तो वहीं, लड़की का पिता अपने दामाद को पीट रहा है. खबरों की मानें तो ये मामला प्रोपर्टी से जुड़ा हुआ है.
Gwalior Viral Video देख यूजर्स भड़के
मारपीट का ये मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का बताया जा रहा है. लड़के ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पीड़ित का कहना है कि, उसकी बीवी ने घर में अपने परिजनों के साथ कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही परेशान कर रही है. ये घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है. पीड़ित पति ने अपनी बीवी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.ये घटना लोगों को हैरान कर रही है. यूजर्स खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर लिख रहा है कि, इस बहू के आगे इसके कर्म आएंगे. दूसरा लिखता है, ये कहानी घर-घर की है ऐसी लड़कियों से शादी होना मतलब जिंदगी की बर्बादी. तीसरा लिखता है, जरुरत से ज्यादा आजादी हमेशा बर्बादी होती है.