Gwalior Viral Video: सार्वजनिक स्थानों पर वैसे तो नशा करना अपराध है और देखे जाने पर पुलिस एक्शन भी लेती है। ये बात सड़क पर निकलने वाला लगभग हर इंसान जानता है लेकिन, लगता है कि, बाइक पर बैठी इस लड़की को इन सब चीजों से कोई खास फर्क नहीं पता है। तभी तो वह चलती हुई बाइक पर शराब की बोतल दिखाते हुए जाम छलका रही है। बीच सड़क पर लड़की की इस हरकत को जिसने भी देखा वह अफसोस करने लगा। ये घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की बताई जा रही है। इस ग्लावियर वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
बीच सड़क पर पापा की परी ने छलकाए जाम
बीच सड़क पर शर्मनाक हरकत करती इस लड़की के Gwalior Viral Video को News Art (न्यूज़ आर्ट) नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “MPके ग्वालियर में युवती का बियर पीते वीडियो हुआ वायरल..युवती चलती बाइक पर खुलेआम बीयर पीती नजर आ रही है.. डीडी मॉल के पास की बताई जा रही वीडियो”। वीडियो में देखा जा सकता है कि, रात के वक्त एक लड़की बाइक पर बैठी हुई है और शराब की बोतल दिखाते हुए पी रही है। वह सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रही है। ये Viral Video है तो चंद सेकंड का लेकिन अपने आप में एक गंभीर कहानी को बयां कर रहा है। युवती की इस हरकत को देख कुछ यूजर्स को गुस्सा आ गया है।
Gwalior Viral Video देख यूजर्स की आ रही प्रतिक्रियाएं
लड़की के द्वारा की जा रही इस शर्मनाक हरकत को एक्स पर 25 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 2600 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बहुत ही शर्मनाक हरकत है, क्या हो गया हमारे युवाओं को ट्रैफिक पुलिस कहां है? दूसरा लिखता है कि, “आधुनिकरण है,,,,,आप रूढ़िवादी है,,,,उसकी मरजी वो चाहे रोड पे पिए या पार्लियामेंट में,,,,वो बेचारी अबला है,,,कुसंस्कारों से पीड़ित है,,,बेचारी अबला।”