Gwalior Viral Video: भले ही साइंस भूत प्रेत में विश्वास न करता हो पर लोगों इन अंधविश्वास चीजों पर भरोसा करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। हाल ही में ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आया है जहां लोग एक अजीब परेशानी के जूझ रहे है। अब ये मामला मजाक का है या फिर सच में कुछ गड़बड़ है ये तो साफ नहीं हो पाया है पर लोगों के मन में अंधविश्वास हावी हो चला है। इस ताजा मामले के मुताबिक लोग एक महिला से परेशान है जो आधी रात को आकर लोगों के घरों की घंटी बजाती है। इस महिला का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है और Gwalior Viral Video सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
ग्वालियर वायरल वीडियो को लेकर शिकायत न मिलने के बाद भी पुलिस ने लिया एक्शन
Gwalior Viral Video को लेकर हैरानी की बात ये भी है कि लोग इस मामले से भयभीत खूब है पर किसी ने भी इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है ये महिला कोई आम महिला नहीं है बल्कि कुछ बहुत प्रेतों का चक्कर है। अंधविश्वास की वजह से यहां लोग घरों में पूजा पाठ हवन आदि कर रहे है पर किसी ने ये जहमत नहीं उठाई कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाए। अब सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी है और वैधानिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है।
Gwalior Viral Video की आखिर क्या है सच्चाई
बात करें @aajtak x से शेयर किए गए ग्वालियर वायरल वीडियो की तो इसमें काफी धुंधलापन है पर एक महिला जरूर नजर आ रही है जिसने सलवार सूट पहना है और चुन्नी से सिर भी ढका हुआ है। ये महिला एक के बाद एक घरों के दरवाजे की घंटी बजाती है और आगे बढ़ जाती है। अब ये कोई मजाक है या महिला मानसिक रूप से ठीक नहीं है ये जांच के बाद ही पता चलेगा। कई यूजर्स का कहना है कि पुलिस को जल्द इस मामले की जांच कर सच्चाई सबके सामने लानी चाहिए।