Harsha Richhariya: प्रयागराज में चल रहे Mahakumbh 2025 से सनातन धर्म की खास झलकियां निकलकर सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में एक खूबसूरत लड़की वायरल हो गई। हम बात रहे हर्षा रिछारिया की। हर्षा को कम उम्र में भगवान के प्रति इतनी आस्था देखकर लोग उन्हें Google पर जमकर सर्च करने लगे। हर्षा रिछारिया अपने ग्लैमर और खूबसूरती के कारण चर्चा में हैं। आज हम आपको हर्षा की 5 Instagram Reel दिखाने जा रहे हैं। आपको बता दें, कुछ लोगों को लग रहा था कि, हर्षा कोई साध्वी हैं लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने आकर साफ शब्दों में कहा कि, उन्हें भगवान में बहुत आस्था है लेकिन वह साध्वी नहीं हैं।
Mahakumbh से चर्चा में आयी Harsha Richhariya कौन है?
महाकुंभ से चर्चा में आयी हर्षा को इंस्टाग्राम पर 1.4 लाख लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने अपने Instagram पर जानकारी देते हुए लिखा है कि, Anchor Harsha Richhariya । इसके साथ ही लिखा है कि, शिष्या आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज निरंजनी अखाड़ा। इसके साथ ही खुद की पहचान के रुप में social activist / influencer हिंदू सनातन शेरनी उत्तराखण्ड लिखा हुआ है।
1-फिल्मी गाने पर हर्षा रिछारिया ने बनाई खास रील
हर्षा ने इंस्टाग्राम पर हालहि में हरे रंग की साड़ी पहनकर एक Reel बनाई थी।
इसमें वह ‘तौबा-तौबा’ गाने पर झूम रही हैं। हर्षा का ये फिल्मी अंदाज काफी अच्छा है। उनके एक्सप्रेशन और एक्टिंग काफी अच्छी है। इस वीडियो को 4100 लोगों ने लाइक किया है।
2-थाई हाई स्लिट ग्रीन गाउन में छा गई Harsha Richhariya की इंस्टाग्राम रील
थाई हाई स्लिट ग्रीन गाउन में Harsha Richhariya ने एक कैट वॉक करते हुए रील बनाई है।
इसमें हर्षा काफी कॉन्फिडेंट दिख रही है। वेस्टर्न लुक में हर्षा बेहद खुबसूरत लग रही हैं। Instagram Reel में हर्षा ने ‘अंखियां’ गाने पर एक्ट किया है।
3-लाल शॉर्ट ड्रेस में देखें Harsha Richhariya की एलिगेंट Reel
शॉर्ट रेड ड्रेस में दुबई में हर्षा ने एक खूबसूरत इंस्टाग्राम रील बनाई है।
इसमें वह ‘उफ तेरी अदा’ गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाई है। इसमें हर्षा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो पर 3900 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
4-Harsha Richhariya का छा गया फ्रॉक लुक वाला Reel
Harsha Richhariya ने व्हाइट कलर की शॉर्ट फ्रॉक पहनी हुई है।
इसमें वह ‘हाल कैसा है जनाब का’ गाने पर रील बना रही हैं। इसमें हर्षा बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस पर 1600 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
5-हर्षा रिछारिया ने शॉट्स पहन बनाई अट्रेक्टिव Instagram Reel
हर्षा रिछारिया ने शॉट्स पहनकर ‘दिल’ गाने पर रील बनाई है।
इसमें वह काफी अच्छा डांस किया है और जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही हैं। इस रील पर 14000 से ज्यादा लोगों के लाइक्स आ चुके हैं।
हर्षा रिछारिया की ये Instagram Reel बेहद खूबसूरत हैं। इन पर फैंस की नजर अटक गई है।