गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होमViral खबरIAF Day Menu: इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, खाने के...

IAF Day Menu: इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, खाने के मेन्यू से लगाई ऐसी आग कि इस्लामाबाद तक उठा धुंआ

Date:

Related stories

IAF Day Menu: इंडियन एयर फोर्स भारत की आन बान और शान है और न जाने ऐसे कितने मौके है जब भारत की वायु सेना ने जाबांजी और बहादुरी की मिसाल पेश करते हुई देश के दुश्मनों को सबक सिखाया है। पाकिस्तान के साथ जंग में भी भारतीय वायुसेना ने अग्रिम मोर्चे पर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया है और जब मौका मिला तो ये नापाक मंसूबों पर काल बनकर टूट पड़ती है। बीते 8 अक्टूबर को इंडियन एयरफोर्स डे मनाया गया और इस जश्न के मौके पर हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान की ऐसी बेइज्जती का स्वाद चखाया की इस्लामाबाद कराची तक मिर्ची लग गई है। आईएएफ डे मेनू चर्चा में है।

IAF Day Menu से पाकिस्तान के जख्म को किया ताजा

हाल ही में एलओसी पर हुई जबरदस्त टेंशन में भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई और इससे पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक में इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इतनी बुरी तरह पिटने के बाद भी पाकिस्तान ने कभी ये बात नहीं कबूली कि इंडियन एयरफोर्स ने उसकी धज्जियां किस कदर उड़ाई है। एयरफोर्स डे के दौरान खाने का जो मेन्यू तैयार किया गया उसके बहाने पाकिस्तान के हुक्मरानों और आतंकियों को उस गहरी चोट की याद दिलाई गई जो इन्हें हमारे जाबाजों ने उन्हें दी है और देते रहेंगे।

डिश के नाम देख पाकिस्तान को लगेगा सदमा

आईएएफ डे मेनू में उन पाकिस्तानी जगहों के नामों के साथ डिश का नाम रखा गया जहां भारतीय एयरफोर्स ने जमकर तबाही मचाई है पर पाकिस्तान इस बात को छुपाता आया है। x से इस मेनू को जारी किया गया है जहां लिखा गया, “देश भर में 8 अक्टूबर को इंडियन एयर फोर्स डे मनाया गया। इसके लिए डिनर प्रोग्राम का मेनू सोशल मीडिया पर वायरल है जहां रावलपिंडी चिकन मसाला से लेकर रफीकी रहरा मटन बहावलपुर नान, सरगोधा दाल मखनी, बालाकोट तिरासिमु, मुजकराबाद कुल्फी फालूदा रखा गया। यह पाकिस्तान के अंदर के वे जगह हैं जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर में निशाना बनाया गया था।

लोग आईएएफ डे मेनू देख क्या बोल रहे

वहीं आईएएफ डे मेनू को देखने के बाद एक यूजर ने कहा इंडियन एयर फोर्स का यह मेनू देख पूरे पाकिस्तान में हलचल है। वहीं एक ने कहा यह देखकर तो पाकिस्तान थर थर कांप रहे होंगे। वहीं आईएएफ डे मेनू को अलग-अलग सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories