Jabalpur Viral Video: बृहस्पतिवार से ही सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। यहां पर एक आदमी 200 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर ट्रेन के पहिए के सहारे करते हुए पाया गया है। आदमी की इस हरकत ने पहले तो रेलवे कर्मचारियों को चौंकाया। उसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख रहे लोगों को चौंकाया। अब मध्य प्रदेश के जबलपुर का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल (Jabalpur Viral Video) हो रहा है। फिलहाल घटना का खुलासा होने के बाद रेलवे मामले की जांच करा है और आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जान पर खेलकर ट्रेन से यात्रा करते लड़के के वीडियो ने लोगों के उड़ाए होश
जबलपुर के वायरल वीडियो (Jabalpur Viral Video) को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, आदमी ट्रेन के पहियों के बीच में छिपकर बैठा और लंबा सफर भी करता हुआ पाया। जब चेकिंग के दौरान रेलवे ने उसे पकड़ा जाता है तो वह बाहर निकलता है। जिस तरह से ये लड़का टायरों के बीच में चिपका हुआ था। उसे देखने के बाद लोग सन्न रह गए है। क्योंकि जरा सी लापरवाही उसकी जान ले सकती थी। इस आदमी ने अपनी इस हरकत का कारण भी बताया है। आदमी का कहना है कि, उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने मध्य प्रदेश के इटारसी से जबलपुर तक का सफर इस तरह से किया।
Jabalpur Viral Video पर यूजर्स क्या कर रहे कमेंट?
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग काफी सन्न हैं। Ghar Ke Kalesh एक्स हैंडल पर इस वीडियो को 27 दिसंबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 62 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, वाह भाई क्या बवाल इंसान है ये। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, रोजाना लोग जान से खेलने के नए तरीके खोजते रहते हैं। वहीं तीसरा यूजर लिखता है कि, एक से बढ़कर नमूने भरे पड़े हैं इस में।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।