Home Viral खबर Jaipur Viral Video: चोरी और सीनाजोरी! बाइक पर जा रहे कपल को...

Jaipur Viral Video: चोरी और सीनाजोरी! बाइक पर जा रहे कपल को देख थार सवार युवकों ने की घिनौनी हरकत, लड़की ने कुछ इस तरह लगा दी इज्जत की वाट

Jaipur Viral Video: जयपुर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे लड़की थार सवार मनचलो के सामने आकर उनकी खटिया खड़ी करती हुई दिखाई देती है। दरअसल थार पर सवार युवकों ने बाइक सवार कपल के साथ घिनौनी हरकत करने की कोशिश की। आइए जानते हैं पूरी खबर।

0
Jaipur Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @arvindchotia Jaipur Viral Video

Jaipur Viral Video: सड़क पर क्लेश नई बात नहीं है जहां दो लोगों की किसी न किसी बात पर अक्सर तुरंत देखी जाती है लेकिन यहां थार सवार और बाइक राइड कपल के बीच क्लेश हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Jaipur का यह मामला बताया जा रहा है। Viral Video के साथ कैप्शन की बात करें तो जयपुर वायरल वीडियो को लेकर जो बात बताई गई है वह निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगी। हालांकि इस वीडियो में महिला क्लेश के बीच गाली देती हुई नजर आ रही है। आइए देखते हैं क्या है पूरी खबर।

Jaipur Viral Video में Thar सवार मनचलों के सामने लड़की ने दिखाई हिम्मत

चेतावनी: वीडियो में भाषाई मर्यादाएं लांघी गई हैं। कृप्या वीडियो देखने से पहले सावधानी बरतें।

जयपुर वायरल वीडियो के बारे में कैप्शन बताया गया कि थार में बैठे युवकों ने बाइक सवार कपल को देखकर उन्हें मिडिल फिंगर दिखाने की गलती की। इसके बाद यह मामला बिगड़ गया। मानसरोवर के धन्वंतरि हॉस्पिटल के पास की यह घटना बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि मनचले Thar सवारों ने न सिर्फ मिडिल फिंगर दिखाने की हिम्मत जुटाई बल्कि बाइक सवार लड़के की पिटाई भी कर दी। ऐसे में लड़की का गुस्सा फूट पड़ा और उसने बाइक सवार युवकों की खटिया खड़ी करती हुई नजर आई। Jaipur Viral Video में आप देख सकते हैं कि कैसे लड़की यह पूछती है कि तुम्हारे घर में मां बहन नहीं है क्या।

जयपुर वायरल वीडियो को शेयर कर पुलिस से की गई ये अपील

Jaipur Viral Video के साथ x चैनल से शेयर किए गए कैप्शन में जयपुर पुलिस को इस पर एक्शन लेने की मांग की गई है। Jaipur शहर में इस तरह की हरकत पर लगाम कसने की अपील की है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे महिला मनचलों का सामना करती है और उन्हें जमकर फटकार लगाती है। अंत में वे वहां से चले जाते हैं हालांकि जयपुर वायरल वीडियो ने कई सवालों को जन्म दिया है।

@arvindchotia X चैनल से शेयर Jaipur Viral Video को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि पूरे Video को जारी किया जाए ताकि किसी के मन में कोई भी कंफ्यूजन ना रहे। वहीं यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Exit mobile version