Home Viral खबर Jamui Viral Video: महिला दरोगा और पुलिसकर्मियों पर टूटा गांव वालों का...

Jamui Viral Video: महिला दरोगा और पुलिसकर्मियों पर टूटा गांव वालों का डंडा, रोते-बिलखते हुए जान बचाकर भागे, देख यूजर्स को वर्दी पर आया तरस

Jamui Viral Video: जमुई जिले में पुलिसकर्मियों को बेरहमी से गांव वालों ने पीटा है। इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये घटना लोगों को चौंका रही है।

Jamui Viral Video
Jamui Viral Video: Picture Credit: FirstBiharJharkhand x

Jamui Viral Video: बिहार के जमुई से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां के एक गांव में महिला दरोगा सहित पुलिसकर्मियों को गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस दौरान महिला दरोगा रोती हुई दिख रही है वहीं, पुलिसकर्मी हाथ जोड़ता हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर जब इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा तो, यूजर्स को खाकी पर तरस आने लगा है। ये मामला बरहट थाना इलाके का है। पुलिस की टीम अवैध शराब के लिए रेड मारने पहुंची थी।

बिहार में पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा

कानून से बेखौफ हुए गांव वालों के इस Jamui Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर FirstBiharJharkhand ने पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “जमुई में ग्रामीणों ने पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा। घटना बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव की है। पुलिस को इलाके में देसी शराब बनाने की सूचना मिली थी।”। वीडियो में देखा जा सकता है कि, पुलिस का जवान गांव वालों के सामने रहम की भीख हाथ जोड़ते हुए मांग रहा है, लेकिन वो झुंड में इन पर डंडे लाते और घुंसे बरसा रहे हैं। इस दौरान पुलिस की टीम अपनी जान बचाकर भाग रही है। पीछे-पीछे गाली देते हुए गांव वाले दौड़ रहे हैं। महिला दरोगा की रोते हुए चीखें सुनी जा सकती हैं। गांव वालों की इस क्रूरता ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ये घटना कदुआतरी गांव की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जमुई के डीएसपी सतीश सुमन ने कहा कि, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Jamui Viral Video पर यूजर्स ने उठाए सवाल

इस जमुई वायरल वीडियो को इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।एक यूजर लिखता है, ‘इन सबका का इलाज जरुरी है बहुत गलत सन्देश जाएगा, इलाज नहीं होगा तो।’ दूसरा लिखता है , ‘पुलिस को ऐसे परिस्थिति में हथियार का उपयोग करने से कौन रोकता हैं?’ तीसरा लिखता है, ‘ऐसे परिस्थित में बिहार सरकार को एक नया कानून बनानी चाहिए पुलिस पे हमला करने वाले पर अपने आत्म रक्षा के लिए अपना हथियार उपयोग चाहिए ना कि कंधे में टांग कर रखा रहे ओर अपराधी पुलिस पे हावी होते रहे।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version