Home Viral खबर Jaunpur Viral Video: क्लास छोड़ बच्चों से हाथ दबवाते मास्टर साहब कैमरे...

Jaunpur Viral Video: क्लास छोड़ बच्चों से हाथ दबवाते मास्टर साहब कैमरे में कैद, हरकत देख आग बबूला हुई जनता

Jaunpur Viral Video: सोशल मीडिया पर एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बच्चों से हाथ दबवा रहा है। ये स्कूल का वीडियो जैसे ही सामने आया वैसे ही इसकी चर्चा होने लगी।

Jaunpur Viral Video
Picture Credit: UttarPradesh.ORG News x Jaunpur Viral Video

Jaunpur Viral Video: मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, ताकि वह ज्ञान लेकर अपने जीवन में कुछ कर सकें और आगे बढ़ सकें। शिक्षा के मंदिर में गुरुजनों पर वह पूरा यकीन करके रोजाना स्कूल भेजते हैं, लेकिन क्या हो जब मास्टर साहब क्लास छोड़ बच्चों से सेवा करवाने लगे। वैसे तो आए दिन स्कूलों से इस तरह की वीडियो सामने आती रहती हैं और इन पर एक्शन भी होते हैं, लेकिन उसके बाद भी ये घटनाएं कम होती नहीं दिख रही हैं। ये जौनपुर वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि, टीचर बच्चे से हाथों को दबवा रहा है।

स्कूल में मास्टर साहब ने दबवाए हाथ-पैर

ये अफसोसनाक घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर UttarPradesh.ORG News नाम के हैंडल से अपलोड की गयी है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “जौनपुर:- बदलापुर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा में एक शिक्षक पर बच्चों से हाथ-पैर दबवाने का आरोप लगा है। सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूली बच्चों से सेवा कराते नजर आ रहे हैं। हालाँकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जताई है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।”

Jaunpur Viral Video में दिखी स्कूल की हालत

इस जौनपुर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा हुआ है और एक बच्चा हाथ दबा रहा है। लड़के की उम्र बहुत कम है और वह स्कूल की ड्रेस में भी नहीं दिख रहा है। इस Viral Video को स्कूल से ही रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो को पीछे से रिकॉर्ड किया गया है। आस-पास स्कूली बच्चे भी देखे जा सकते हैं। School के इस वीडियो को एक्स पर 28 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर कुछ ही देर में कई सारे व्यूज आ चुके हैं। ये घटना कब और कहां की है, इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन इस घटना को देख किसी को भी गुस्सा आ सकता है और अफसोस हो सकता है कि, आखिर स्कूल में ये क्या चल रहा है?

Exit mobile version