Home Viral खबर Jyoti Malhotra Viral Video: पाकिस्तान से यारी निभाने वाली गद्दार ज्योति ने...

Jyoti Malhotra Viral Video: पाकिस्तान से यारी निभाने वाली गद्दार ज्योति ने क्यों वीडियो में किया कपिल शर्मा का जिक्र? तमतमाए लोग बोले- ‘आस्तीन का सांप’

Jyoti Malhotra Viral Video: ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां वह पाकिस्तान से वीडियो बनाती हुई नजर आई जिसमें कपिल शर्मा का भी जिक्र करती दिखी लेकिन क्यों आइए जानते हैं और देखते हैं वीडियो।

0
Jyoti Malhotra Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From X Jyoti Malhotra Viral Video

Jyoti Malhotra Viral Video: मुल्क और दुश्मनों का साथ देकर देश के साथ गद्दारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ज्योति मल्होत्रा फिलहाल पुलिस रिमांड पर है लेकिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक खबरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। पाकिस्तानी स्पाई गर्ल की इज्जत उतारने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच Pakistan से व्लॉग का क्लिप काफी चर्चा में है लेकिन इस वीडियो में वह कपिल शर्मा का भी जिक्र करती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर इसे देखकर लोग भड़क गए हैं। आइए देखते हैं ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो।

Jyoti Malhotra Viral Video में Kapil Sharma का क्यों हुआ जिक्र

ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो 49 सेकंड का है जहां वह पाकिस्तान घूमने के लिए पहुंची है और इस दौरान वह व्लॉग में Pakistan को लेकर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वह अटारी वाघा बॉर्डर क्रॉस करते हुए झलक दिखाती ह वह कहती है जब सरहद क्रॉस करते हैं उस समय काफी गर्म जोशी का अनुभव देती है। यादगार क्षण होता है। रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ज्योति मल्होत्रा वीडियो में पाकिस्तानी खातून हीरा का जिक्र करती है और कहती है कि वह इंडियन बॉलीवुड की बहुत बड़ी फैन है। कपिल शर्मा तो इनके पापा का फेवरेट है। वही इस वीडियो में महिला कहती है मेरे पापा का मोस्ट फेवरेट शो Kapil Sharma है।

ज्योति मल्होत्रा को देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

Jyoti Malhotra Viral Video में वह वाघा से लाहौर तक घूमती हुई दिखाई देती है और उसे पाकिस्तान का दिल बताती है। वायरल वीडियो में उसका Pakistan प्यार देखकर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “ज्योति मल्होत्रा जैसे गद्दार महिलाओं का सिर्फ एक ही इलाज है भारत सरकार अच्छे से पूछताछ करने के बाद सजा के रूप में इन्हें सरहद पार पाकिस्तान भेज दे। इसे देखकर एक यूजर ने यह गद्दार इन्हें गद्दारी की सजा में जेल में डालो। एक यूजर ने कहा नागिन है एक ने आस्तीन का सांप बता दिया।

@singh_kikki X चैनल से शेयर किए गए ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version