Home Viral खबर Kannauj Video: चोरी फिर सीनाजोरी! बिल ना भरने पर लाइनमैन ने काटी...

Kannauj Video: चोरी फिर सीनाजोरी! बिल ना भरने पर लाइनमैन ने काटी बिजली, गुस्साए कुनबे ने कर्मचारी का पीट-पीटकर बनाया भूत

Kannauj Video: यूपी के कन्नौज से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग एक लाइनमैन को सिर्फ इसलिए कूट रहे हैं , क्योंकि उन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा और उनका कनेक्शन कट गया।

0
Kannauj Video
Picture Credit: NBT Hindi News x Kannauj Video

Kannauj Video: ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, ‘चोरी फिर सीनाजोरी’, आज इस वीडियो में साफ-साफ देख भी लीजिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग मिलकर एक आदमी को पीट रहे हैं। दरअसल, वह इसलिए ये मारपीट कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा, लेकिन जब लाइनमैन ने बिजली काट दी तो उस पर पूरा परिवार टूट पड़ा। ये कन्नौज वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। परिवार ने इस आदमी को पीट-पीटकर उसकी हालत खराब कर दी है।

बिजली काटने वाले लाइनमैन पर टूट पड़ा परिवार

इस मारपीट के Kannauj Video को एक्स पर NBT Hindi News ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “बिल बकाया होने पर कटा बिजली का कनेक्शन, परिवार ने लाइनमैन पर बोला हमला कन्नौज में बिल बकाया होने पर बिजली विभाग की टीम ने एक शख्स का कनेक्शन काटा तो उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लाइनमैन पर हमला बोल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो।”

Watch Post

वीडियो में काफी शोर हो रहा है। इस दौरान कुछ लोग मिलकर एक आदमी को पीट रहे हैं। इस दौरान बिजली विभाग से आया कर्मचारी खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन, बचा नहीं पा रहा है। ये घटना काफी शर्मनाक है। घटना के बाद इस परिवार का क्या हुआ? फिलहाल इस मामले को लेकर आगे की अपडेट नहीं है।

Kannauj Video इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा

इस वायरल वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। जिस तरह से ये परिवार बिल नहीं भर रहा था और बिजली कटने पर गुस्सा होकर मारपीट करने लगा, वो काफी शर्मनाक है। वीडियो में कई सारे लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। इस कन्नौज वीडियो को 28 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक कई सौ व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version