Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरKannauj Viral Video: 'आप मुझ से..' काले कोट पर भारी पड़ी खाकी!...

Kannauj Viral Video: ‘आप मुझ से..’ काले कोट पर भारी पड़ी खाकी! पुलिसवाले ने वकील को धक्का देते हुए भगाया, देखें हैरतअंगेज वीडियो

Date:

Related stories

Kannauj Viral Video: खाकी और काला कोट दोनों ही कानून के रखवाले कहे जाते हैं। लेकिन क्या हो जब ये आपस में ही भिड़ जाएं? सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी और वकील की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। ये मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पहले तो पुलिसवाले और वकील के बीच बहस होती है। इसके बाद ये बहस धक्का-मुक्की में बदल जाती है। अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार, ये लड़ाई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी और CO City कमलेश कुमार के बीच हो रही है। इस तीखी झड़प का कन्नौज वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।

वकील और पुलिसवाले की लड़ाई सोशल मीडिया पर वायरल

इस Kannauj Viral Video को X पर SANJAY TRIPATHI नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “जब ख़ाकी भड़की, तो काला कोट सहमा.. गुस्से से आगबबूला हो रहे साहब कन्नौज में तैनात सीओ कमलेश कुमार हैं। गुस्से का शिकार होने वाले दोनों लोग वकील हैं, जिनमें से एक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी बताए जाते हैं। बताते हैं कि गैगस्टर के एक आरोपी की तबियत ख़राब होने पर उसे मेडिकल कालेज लाया गया था। एनकाउंटर होने की आशंका पर वकील साहब लोग अस्पताल पहुँचे थे।”

वीडियो में देखा जा सकता है कि, पुलिसकर्मी वकील से कह रहा है कि, आप मुझ से ऐसे बात नहीं कर सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, CO साहब जोर से चिल्लाते हुए चुप बोलते हैं और वकील को धक्का देते हैं भगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना की सत्यता की हम पुष्टी नहीं करते हैं।

Kannauj Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर?

खाकी और काले कोट की लड़ाई के कारण को अमर उजाला ने लिखा है कि,सीओ साहब ने वकील को गैंगस्टर नीलू यादव से अस्पताल में मिलने से रोका था। इसी वजह से ये बहस और फिर लड़ाई हुई। कन्नौज वायरल वीडियो पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘दोनों ही पूरक हैं एक-दूसरे के आज इधर से कल उधर से।’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories