Sunday, January 19, 2025
HomeViral खबरKanpur Video: लड़की के साथ बाइक पर अश्लील हरकत करते युवक का...

Kanpur Video: लड़की के साथ बाइक पर अश्लील हरकत करते युवक का वीडियो देख पुलिस ने कसा शिकंजा, बीच सड़क करता दिखा रोमांस

Date:

Related stories

Kanpur Video: रोमांस के जुनून लोग भी किसी जगह या लोगों को नहीं देखते हैं। वह कहीं भी इश्क फरमाने में पीछे नहीं रहते हैं बावजूद इसके उन्हें कई दफा मुसीबत का भी सामना करना पड़ता है। ये आशिक बाज नहीं आते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है कानपुर शहर में जहां से एक वीडियो फिल्हाल चर्चा में है।इस कानपुर वीडियो में खुलेआम बीच सड़क एक कपल रोमांस फरमाते हुए दिखे हैं वह भी अलग अंदाज में। इस कपल को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि आशिकी करना इन्हें भारी पड़ गया। आइए देखते हैं इस Kanpur Video को जो चर्चा में है।

कानपुर वीडियो में युवक युवती का यह सड़क वाला रोमांस देख चौंके लोग

Kanpur Video की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में उठाकर पहले बाइक पर बैठाता है। फिर खुद भी सड़क बाइक पर बैठकर फुल ऑन रोमांस फरमाते हुए नजर आता है। लड़की को देख ऐसा लग रहा जैसे वह हवा में उड़ रही हो और लड़का भी उस पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। उन्हें इस दौरान किसी भी चीज की कोई परवाह नहीं होती है। कानपुर वीडियो में हद तो तब हो जाती है जब लड़का बाइक स्टार्ट कर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते हुए स्टंट दिखाते नजर आता है।

Kanpur Video में हिरोगिरी दिखाता नजर आया युवक तो बिफरा यूजर

पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ युवक रोमांस करता है और उसके बाद बाइक पर ही हीरोगिरी दिखाते हुए बीच सड़क चलने लगता लगता है। कानपुर वीडियो में हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस दौरान लड़की आगे बैठी हुई है और वह अपने आशिक के साथ फुल ऑन रोमांस कर रही है। Kanpur Video को शेयर करते हुए @Kalamkashornew2 x पर लिखा गया “कानपुर स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल वीडियो गंगा बैराज के क्षेत्र का बताया जा रहा है। अपने साथ राहगीरों की जिंदगी से कर रहा खिलवाड़।” इसके साथ ही यूपी पुलिस को भी टैग किया गया।

Kanpur Video पर पुलिस ने कसी नकेल

कानपुर वीडियो को देखने के बाद यूपी पुलिस ने कानपुर नगर पुलिस को कहा कृपया इस मामले में देखें। कानपुर नगर पुलिस ने इस पर जवाब देते हुए कहा है, “महोदय प्रकरण संज्ञान में लिया गया संबंधित को अवगत कराया गया।”

Kanpur Video को देख साफ जाहिर है कि इस युवक और युवती को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि कौन उन्हें देखकर क्या कह रहा है। उन्हें बस अपने आपसे मतलब है। हर दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है और उस पर एक्शन भी लिया जाता है लेकिन रील्स बनाने के लिए क्रेज़ी कुछ लोग इसे समझ नहीं पाते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories