Home Viral खबर Kanpur Viral Video: होटल में तंदूरी रोटी के साथ परोस दी मोटी...

Kanpur Viral Video: होटल में तंदूरी रोटी के साथ परोस दी मोटी छिपकली, देख खौफ में आये लोग

Kanpur Viral Video: यूपी के कानपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आयी है. यहां पर एक ढाबे में रोटी के अंदर बड़ी सी छिपकली निकली है. इसे देखने के बाद यूजर्स दंग हैं.

Kanpur Viral Video
Kanpur Viral Video: Picture Credit: Sachin Gupta x

Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां पर एक ढाबे पर ग्राहक को तंदूरी रोटी के साथ छिपकली को परोस दिया गया है. जिसके बाद बवाल मच गया. अब यही वीडियो Social Media पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, तंदूरी रोटी के अंदर बड़ी छिपकली है. इसे देखने के बाद ग्राहक की हालत खराब हो गई. जिसके बाद वो ढाबे के मालिक के पास जाता है और शिकायत करते हुए लापरवाही को दिखाता है.

तंदूरी रोटी में मिली छिपकली

इस Kanpur Viral Video को Sachin Gupta ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, ‘यूपी : कानपुर के बाजपेई रमैया ढाबा में तंदूर रोटी के अंदर छिपकली निकली है !!’

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी ढाबे के मालिक को दिखाते हुए बता रहा है कि, तंदूरी रोटी में मोटी छिपकली को दिखा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, रोटी में एक बड़ी छिपकली दिख रही है. ग्राहक बता रहा है इस रोटी को खाने के बाद उल्टी हो गई है.

Kanpur Viral Video देख तिलमिलाए यूजर्स

इस कानपुर वायरल वीडियो को एक्स पर 9 अगस्त यानी की आज ही अपलोड किया गया है. इस पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, ‘हां तो क्या 10 रुपए में तंदूरी रोटी में मगरमच्छ लोगे क्या?’ दूसरा लिखता है, ‘ये तो छिपकली भरा हुआ पराठा बन गया’. तीसरा लिखता है, ‘बाहर का खाना बिल्कुल बंद’. इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स काफी गुस्सा जाता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version