Kasganj Viral Video: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, दरोगा साहब नशे की हालत में एक महिला के साथ अजीब हरकते कर रहे हैं। अब इस घटना पर पुलिस अधिकारी ने बयान जारी किया है और मामले की असली हकीकत बताई है। ये कासगंज वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।
महिला के साथ अश्लील हरकत करते दरोगा साहब का ये है सच
महिला के साथ लपटा-झपटी करते पुलिसवाले के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर TRUE STORY नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “UP के कासगंज में एसपी ऑफिस से कुछ दूरी पर सड़क किनारे बने यात्री शेड में वर्दी धारी दारोगा राजकुमार का नशे में धुत होकर एक महिला के साथ अश्लीलता करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Kasganj Viral Video होने के बाद कासगंज एसपी अंकिता शर्मा ने जांच के निर्देश दिए।जांच में पाया गया कि दारोगा कासगंज की पुलिस लाइन में तैनात है और वीडियो में जो महिला दिख रही है वह दरोगा की पत्नी है।एसपी अंकिता शर्मा ने अनुशासनहीनता के चलते दरोगा राजकुमार को निलंबित कर दिया है। जाँच बैठा दी गई हैं।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, पुलिस वाला महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें कर रहा है।
Kasganj Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?
इस कासगंज वायरल वीडियो को एक्स पर 20 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 9000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘खुद दरोगा की पत्नी है तो फिर क्या दिक्कत है’? दूसरा लिखता है कि, ‘नशे में इंसान कुछ भी कर सकता है’। तीसरा लिखता है कि, ‘शर्म करो’।