Home Viral खबर Katihar Viral Video: गजब घोटाला! बुर्का खुला तो, साड़ी में निकली सैकड़ों...

Katihar Viral Video: गजब घोटाला! बुर्का खुला तो, साड़ी में निकली सैकड़ों शराब की बोतलें, बिहार के नशेड़ियों की हरकत देख सन्न हुई पुलिस

Katihar Viral Video: सोशल मीडिया पर बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला बुर्के ही आड़ में शराब की तस्करी कर रही थी। वीडियो देख यूजर्स दंग हो गए हैं।

0
Katihar Viral Video
Picture Credit: NDTV x Katihar Viral Video

Katihar Viral Video: कहने को तो बिहार ड्राई स्टेट है। यहां पर पूरी तरह से शराब बैन है। लेकिन उसके बाद भी आए दिन शराब की तस्करी करते हुए लोग पकड़े जाते हैं। इन घटनाओं पर सवाल भी उठते हैं। लेकिन मामले नहीं थमते हैं। एक ऐसा ही कठिहार से वीडियो सामने आया है। यहां पर एक महिला ने शराब की तस्करी के लिए बुर्के का सहारा लिया। जब पुलिस ने उसे चेक किया तो बहुत ही चतुराई से साड़ी के ऊपर शराब की बोतले बांधी हुई थीं। इस चतुराई को देख पुलिस भी सन्न रह गई।

बुर्के के अंदर महिला ने की शराब तस्करी

शराब तस्करी का ये Katihar Viral Video सोशल मीडिया पर NDTV India ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही मामले की जानकार देते हुए लिखा है कि, “कटिहार में उत्पाद विभाग ने बुर्के में शराब तस्करी कर रही एक महिला संध्या देवी को पकड़ा। कटिहार में महिला शराब तस्कर के तरीके को देखकर सभी दंग रह गए।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला ने बुर्के के अंदर बहुत ही चतुराई से शराब की बोतलों को रखा हुआ है। महिला पुलिस जब उससे बुर्का खुलवाती हैं तो असली राज निकलकर आता है। तस्करों का ये हैरतअंगेज तरीका जिसने भी देखा उसने सिर पकड़ लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, महिला के कपड़ों से कई सारी शराब की बोतले निकल रही हैं। इनकी संख्या काफी ज्यादा है।

Katihar Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

बिहार के कटिहार वायरल वीडियो को जब यूजर्स ने देखा तो वह हैरान रह गए और Social Media पर काफी प्रतिक्रियाएं देने लगें। वीडियो को एक्स पर 18 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 11 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, काफी कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “नकाब पहन के कांड कर रही,बदनाम कर रही थी नकाब को,अच्छा हुआ पकड़ी गई, इसको लपेटे में लो।” दूसरा लिखता है, ” College के स्टूडेंट्स शाम में दारू की Home delivery कर रहे। पर पुलिस को क्या मतलब है,उन्हें तो Cut Money मिल ही रहा है।” तीसरा लिखता है, “वहां बुर्के की कोई जरूरत नहीं है, खुलेआम पुलिस की शह पर दलाल घूम रहे हैं हर जगह, वो बड़ी आसानी से उपलब्ध करवा देते हैं।”

Exit mobile version