Home Viral खबर Kerala Viral Video: मंदिर वार्षिकोत्सव में अचानक पागल हुए दो हाथी, तांडव...

Kerala Viral Video: मंदिर वार्षिकोत्सव में अचानक पागल हुए दो हाथी, तांडव मचाते हुए 3 लोगों की ली जान, खौफनाक वीडियो वायरल

Kerala Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मंदिर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यहां पर एक मंदिर के कार्यक्रम के दौरान दो हाथी अपने कंट्रोल को खो बैठे और जमकर तांडव करते हुए तीन लोगों को मार दिया। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। केरल वायरल वीडियो विचलित कर सकता है।

0
Kerala Viral Video
Picture Credit: SANJAY TRIPATHI x Kerala Viral Video

Kerala Viral Video: केरल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मंदिर के कार्यक्रम में अचानक से दो हाथियों ने आपा खो दिया या फिर यूं कहें कि, वह पागल गए जिसके बाद उन्होंने जमकर तांडव मचाया। मंदिर के बाहर तोड़-फोड़ करते इन जानवरों ने 3 लोगों की जान ले ली। इसके साथ ही कई सारे लोगों को घायल भी कर दिया। अब यही केरल वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ये घटना कोझिकोड जिले की बताई जा रही है।

मंदिर में अचानक दो हाथियों ने खोया आपा

इस Kerala Viral Video को एक्स पर SANJAY TRIPATHI नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “ये भयानक हादसा केरल के कोझिकोड जिले में हुआ, मनकुलंगरा मंदिर में वार्षिकोत्सव के दौरान दो हाथी बेकाबू हो गए।

Watch Post

इसके चलते यहां भगदड़ मच गई। पूरे घटनाक्रम के दौरान यहाँ पर तीन लोगो की मौत हो गई और तीन दर्जन के करीब लोग घायल हो गए हैं।” इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, मंदिर के बाहर दो हाथी खड़े हुए हैं। वो अचानक से बिदक जाते है और तोड़-फोड़ मचाना शुरु कर देते हैं। इस दौरान वह कुछ लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ते हैं। हाथियों के इस तांडव को रोकने के लिए कुछ लोग आगे बढ़ते हैं। लेकिन ये हाथी किसी के कंट्रोल में भी नहीं आते हैं और दौड़ते हुए काफी लोगों को दबा देते हैं। ये घटना काफी खौफनाक के साथ डरावनी है।

Kerala Viral Video विचलित कर सकता है

हाथियों के तांडव के इस केरल वायरल वीडियो को एक्स पर 15 फरवरी को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 2500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘अत्यंत दुखद है’। इस घटना का वीडियो काफी विचलित करने वाला है। वीडियो को देख यूजर्स को काफी दुख हो रहा है।

Exit mobile version