गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमViral खबर15000 फीट ऊंचे कुंजम दर्रे पर केंद्रीय मंत्री Rijiju को आई 'एक...

15000 फीट ऊंचे कुंजम दर्रे पर केंद्रीय मंत्री Rijiju को आई ‘एक धुंध से आना है…’ सॉन्ग की याद, Viral Video में देखें कैसे Kangana Ranaut ने दिया साथ

Date:

Related stories

Kiren Rijiju Viral Video: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू फिलहाल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत से भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जहां लाहौर स्पिति के 15000 फीट कुंजम दर्रे पर गाने को एंजॉय करते हुए दिखे। इस दौरान उनके साथ मोहित चौहान और Kangana Ranaut तक मौजूद रही। खास बात यह है कि किरेन रिजिजू भी गुनगुनाते दिखे और खुद इसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है। Kiren Rijiju Viral Video को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है तो वहीं केंद्रीय मंत्री के इस अंदाज को देखने के बाद लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे हैं और यह फिलहाल वायरल हो रहा है।

मोहित चौहान की गायकी को एंजॉय करते दिखे Kiren Rijiju Viral Video

किरेन रिजिजू वायरल वीडियो की बात करें तो इसे शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “15000 फीट कुंजुम ला दर्रे के पास मोहित चौहान जी, लोकसभा सांसद Kangana Ranaut जी, लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा जी ठाकुर जी और जेएस राम सिंह जी। इतनी ऊंचाई पर गाना मुश्किल है।” इसके साथ ही किरेन रिजिजू ने कई झलकियां भी शेयर की जहां वे काफी एंजॉय करते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर यह Video तेजी से वायरल हो रहा है।

किरेन रिजिजू वायरल वीडियो देख फ्लैट हुए यूजर्स

Kiren Rijiju Viral Video की बात करें तो यहां मोहित चौहान ‘एक धुंध में आना है’ गा रहे हैं। इस दौरान कंगना और सब झूमते हुए नजर आते हैं। हसीन वादियों के बीच वे मोहित चौहान के गाने को एंजॉय करते हुए दिखे और खुद भी गुनगुनाते हुए नजर आए। वायरल वीडियो लोगों के लिए काफी खास है जहां केंद्रीय मंत्री को गाते हुए देखकर यूजर्सखुश नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में दो गेट आइकॉन एक साथ और इस तरह किरेन रिजिजू सर को गाना गाते हुए सुनकर काफी अच्छा लगा। बाकी यूजर्स भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे है।

किरेन रिजिजू द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को 18000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories