Lucknow Viral Video: तहजीब की नगरी कहे जाने वाले लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक छठी क्लास में पड़ने वाली बच्ची के गाल में दो लड़कों ने काट लिया। जब पीड़िता की मां शिकायत करने पहुंची तो दोनों को दबंगों ने पीटा। आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे हैं। इस घटना से जुड़ी FIR की फोटो भी वायरल हो रही है। इसके साथ ही पीड़ित बच्ची और उसकी मां का एक ब्लर वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर काफी वायरल हो रहा है। इस घटना पर पुलिस का रिएक्शन भी आया है। एक्स पर ये लखनऊ वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।
सामान खरीदने गई बच्ची का दरिंदों ने काटा गाल
मासूम बच्ची के साथ हुई इस दरिंगी से जुड़े Lucknow Viral Video को एक्स पर MANOJ SHARMA LUCKNOW UP नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “लखनऊ थाना ठाकुरगंज इलाके की प्रेरणा स्थल चौकी क्षेत्र में नूरु और लाली नमक दो लड़कों ने कक्षा 6 की छात्रा के गाल में काटा, शिकायत लेकर घर पहुंची मां और बेटी को दबंगों ने पीटा !!”
Watch Post
पीड़ित बच्ची कक्षा 6 की छात्रा है। इस पोस्ट के साथ एक वीडियो लगा है। जिसमें पीड़ित मासूम बच्ची की मां बता रही है कि, ये घटना 12 फरवरी की है। बच्ची दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी। इस दौरान उसे दो लड़कों ने छेड़ा और गाल में काट लिया। जब वह इसकी शिकायत करने पहुंची हो दोनों मां-बेटी को आरोपियों ने पीटा और गालियां दी हैं।
Lucknow Viral Video पर पुलिस का रिएक्शन
इस दिल दहला देने वाली लखनऊ वायरल वीडियो पर पुलिस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिएक्शन देते हुए लिखा है कि, ” प्रकरण दो पक्षों के मध्य वाद विवाद व मारपीट से संबंधित है, थाना ठाकुरगंज पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, सत्यता की जांच की जा रही है, जांच उपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।” घटना की पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के वीडियो को एक्स पर 13 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर 3 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।