सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरLucknow Viral Video: चिकन का हंगामा! चाइनीज रेस्टोरेंट ने सावन में कर...

Lucknow Viral Video: चिकन का हंगामा! चाइनीज रेस्टोरेंट ने सावन में कर दिया कांड, कस्टमर ने धर्म भ्रष्ट करने की कर दी FIR

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

Lucknow Viral Video: सावन का महीना शिव भक्त के लिए काफी खास होता है जहां लोग नॉनवेज से दूरी बना लेते हैं। आमतौर पर इस महीने में नॉनवेज देखना भी लोग पसंद नहीं करते हैं लेकिन इस सबके बीच लखनऊ वायरल वीडियो चर्चा में है जहां कस्टमर को पनीर के बदले चिकन भेजा गया और ऐसे में चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट विवादों के घेरे में आ गया है। रेस्टोरेंट में पीड़ित हंगामा करते हुए दिख रहा है और इस दौरान वहां खाना बनाने वाले कर्मचारियों से सवाल करता हुआ दिखा कि क्या तुम्हारे पास आईडी है। आइए देखते हैं Lucknow Viral Video।

लखनऊ वायरल वीडियो में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट पर चिकन के बदले पनीर भेजने की वजह से हंगामा देखा जा रहा है और Lucknow Viral Video को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल लखनऊ वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा कर एक्शन लेने की मांग की है। वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं की शख्स किस तरह से नाराजगी जाहिर करते हुए दिख रहा है। x पर शेयर किए गए इस Video को अलग-अलग प्लेटफार्म से जारी किया जा रहा है लेकिन सावन में इस तरह रेस्टोरेंट की लापरवाही फिलहाल चर्चा में है।

चिकन की वजह से Lucknow Viral Video में हंगामा

@bstvlive X चैनल से शेयर किए गए इस लखनऊ वायरल वीडियो में बताया गया कि चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट पर सावन में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है क्योंकि इसमें पनीर की जगह चिकन भेजा गया। ऐसे में विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करने की मांग की है। चिकन की वजह से FIR तक पर बात पहुंच गई है और यह वीडियो वायरल हो रहा है। बिल बनाया जाता है और पनीर ड्राई लिखा रहता है लेकिन इसकी जगह पर चिकन भेज दिया जाता है और यह बवाल की वजह बन जाती है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories