Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र में मराठी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से यहां पर MNS के कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीब दुकानदार को पीटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो माफी मंगवा रहे हैं और कान पकड़वाने के बाद मार रहे हैं। खबरों की मानें तो दुकानदार ने मराठी पर कुछ गलत कमेंट कर दिया था। अब यही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की गुंडागर्दी कब थमेगी?
मराठी भाषा पर फिर हुई पिटाई
Marathi Language Controversy से जुड़ा ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर NDTV India ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “कब रुकेगी MNS की गुंडागर्दी? मुंबई के विक्रोली में MNS कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, दुकानदार के साथ की मारपीट, मराठी लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप।”
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुकानदार रोते हुए हाथ जोड़ रहा है और कान भी पकड़ रहा है। इस दौरान उसे एक आदमी पीट भी रहा है। वीडियो में ऑडियो नहीं है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, वो क्या बोल रहे हैं? लेकिन आदमी माफी मांगते हुए दिख रहा है। आपको बता दें, पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र से आए दिन ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मराठी ना बोलेन वालों को MNS के कार्यकर्ता पीट देते हैं और उन्हें उनकी भाषा बोलने पर मजबूर करते हैं।
Maharashtra Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा
इस महाराष्ट्र वायरल वीडियो को एक्स पर 17 जुलाई यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “हिंदी फिल्में देखना बंद की जाए महाराष्ट्र में।” खबरों की मानें को दुकानदार को MNS के कार्यकर्ता इसलिए पीट रहे हैं, क्योंकि उसने मराठी पर गलत टिप्पणी कर दी थी।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।