Maharashtra Viral Video: पड़ोसियों के बीच लड़ाई झगड़े क्लेश होना आम बात है और अक्सर देखा गया है छोटी छोटी बातों पर बड़ा बवाल हो जाता है। हाल ही में महाराष्ट्र के भिवंडी से एक दिल दहला देने वाला Video सामने आया है जिसमें दो पक्षों की लड़ाई का ऐसा अंजाम हुआ जो शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल महाराष्ट्र वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक छत के ऊपर कुछ महिलाएं पुरुष आपस में जमकर हाथापाई करते नजर आ रहे है। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल है जो लड़ाई का हिस्सा बने हुए है। देखा जा सकता है इसमें महिलाएं बुरका पहने दिख रही है और लड़ाई के दौरान किसका थप्पड़ किसको लग रहा है इस सबकी परवाह के बगैर झगड़ा चालू है।
Maharashtra Viral Video में पलभर में बदल गया छत का माहौल
@gharkekalesh x से शेयर महाराष्ट्र वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़ते-लड़ते लोगों का पूरा ग्रुप छत के कौने पर जा पहुंचता है और फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा दिए। देखा जा सकता है एक भारी भरकम महिला छोटे लड़के को लड़ाई से दूर हटाने के चक्कर में छत के कमजोर हिस्से पर पहुंच जाती है ,जहां पहले से ही 4-5 लोग आपस में भिड़े हुए थे। छत पर वजन इतना बढ़ जाता है कि एक झटके में छत का पूरा हिस्सा ढह जाता है और इसके ऊपर लड़ रहे लोग भी ऐसे गायब होते है जैसे उन्हें धरती निगल गई।
Viral Video में चौंका देने वाले घटना को लेकर भी लोग लेने लगे खूब चटकारे
कई सोशल मीडिया यूजर्स Maharashtra Viral Video पर मजे लेते हुए लिखा को अब मैटर फर्स्ट फ्लोर की जगह ग्राउंड फ्लोर पर सेटल किया जाएगा पर ऐसे पहुंचते किसी ने सोचा नहीं था। इस हादसे में किसी को चोट आदि आई है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है पर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो के मजे लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। Viral Video को देख एक यूजर ने लिखा, “WWE For Real” वैसे जिस हिसाब से छत का हिस्सा गिरा है इसमें घायल होने की संभावनाएं काफी अधिक है और साथ ही अगर इस छत के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर कोई मौजूद था तो मुसीबत बड़ी हो सकती है।