सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरMathura Viral Video: 'मां भी है बहन भी है…' प्रेम मंदिर में...

Mathura Viral Video: ‘मां भी है बहन भी है…’ प्रेम मंदिर में महिला के पैरों में गिरे मर्द को देख फूटा अम्मा का गुस्सा, सेकेंड में उतार दिया इश्क का भूत

Date:

Related stories

Mathura Viral Video: मथुरा वृंदावन के प्रेम मंदिर में लोग अक्सर पूजा दर्शन करने के लिए जाते हैं और यहां भी अगर रील का खुमार देखा जाए तो निश्चित तौर पर लोगों के रिएक्शन सामने आते हैं। हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Mathura Viral Video में एक कपल ने कुछ ऐसा किया जिस पर बूढ़ी अम्मा का गुस्सा फूट पड़ा और वह सबके सामने कपल को फटकार लगा दी थी। इस वीडियो को अंत तक देखने के बाद जहां कुछ यूजर्स इस हरकत को आपत्तिजनक बता रहे हैं तो कुछ रील्स का बुखार कह रहे हैं। आइए देखते हैं 30 सेकंड का यह वायरल वीडियो।

मथुरा वायरल वीडियो में बूढ़ी अम्मा ने कपल को क्यों लगाई फटकार

Mathura Viral Video में आप देखेंगे कि एक महिला येलो साड़ी में नजर आ रही है तो शख्स भी पीले टी-शर्ट में उसे ट्विन कर रहा है। वीडियो की शुरुआत होती है एक मर्द महिला की पैरों में नतमस्तक हुआ पड़ा है तो वहीं महिला आश्चर्यचकित रह जाती है। वह उसे उठाकर गले लगाती है। वहीं इस सीन को देखने के बाद एक बूढ़ी अम्मा चुप नहीं रह पाती है और वह कहती है यह देखो औरत के पैरों में मत्था टेक रहा है तो इस पर आवाज आती है कि अगर औरत नहीं होती तो हम लोग नहीं होते।

Mathura Viral Video में रील्स बनाने के बुखार को देख लोग शॉक्ड

मथुरा वायरल वीडियो में अम्मा यह कहती हुई दिखती है कि तो सिर्फ अपनी औरत ही थोड़ी होती है मां भी है बहन भी है औरत तो वह भी है। वह मुंह बनाकर चली जाती है। दरअसल रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है मथुरा वृंदावन के प्रेम मंदिर यह यह कपल रील बना रहे थे और पत्नी के पैर छू रहा था पति तो बूढ़ी अम्मा ने कपल को औरत और मर्द के बीच मर्यादाएं रखने की बात कही। Mathura Viral Video देखने के बाद लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। @priyarajputlive x चैनल से शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में कहा गया, “वृंदावन के प्रेम मंदिर में एक जोरदार रील्स बना रहे थे तभी एक बुजुर्ग महिला ने उनको लताड़ दिया।” ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी राय दे रहे हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories