Home Viral खबर Meerut Viral News: ‘जहरीली बीवी’! पति को मारने के बाद सांप के...

Meerut Viral News: ‘जहरीली बीवी’! पति को मारने के बाद सांप के सिर पर फोड़ा हत्या का ठिकरा, वीडियो देख यूजर बोला ‘ये औरत तो सच मे नागिन निकली’

Meerut Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें मृत आदमी के पड़ोस में सांप बैठा है। दरअसल, ये सारी साजिस एक जालिम बीवी ने रची। प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के बाद सांप के सिर पर सारा इल्जाम लगा दिया।

0
Picture Credit: सरल व्यंग्य x Meerut Viral News

Meerut Viral News: पिछले कुछ दिनों से पतियों को मारने वाली जालिम बीवियों की एक से बढ़कर एक खौफनाक कहानी निकालकर सामने आ रही हैं। पति को मारकर ड्रम में रखने वाली मेरठ की मुस्कान का मामला शांत भी नहीं हुआ था। अब यहां से ही एक और हत्या की खौफनाक कहानी सामने आयी है। इस क्रूर बीवी ने तो शातिर हत्यारों को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां पर एक महिला ने पति को गला दबाकर मौत की नींद सुलाया। इसके बाद सारा इल्जाम का ठीकरा सांप के सिर पर फोड़ दिया। इस घटना से जुड़ा मृतक पति का विचलित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।ये घटना मेरठ के अकबरपुर की है। मृतक का नाम अमित है। आरोपी बीवी का नाम रविता बताया जा रहा है। वहीं, उसके प्रेमी का नाम अमरदीप है।

पति को मारने के लिए जालिम बीवी ने रची अनोखी कहानी

इस Meerut Viral News के वीडियो को सरल व्यंग्य नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है।

नोट: इस घटना का वीडियो विचलिच कर सकता है, देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

वीडियो विचलित करने वाला है, इसलिए ये नहीं लगा रहे हैं, फोटो पर क्लिक करके आप वीडियो देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, पति मृत अवस्था में बिस्तर पर लेटा हुआ है और उसके पड़ोस में एक सांप बैठा हुआ है। इस दौरान घरवालों के चीखने और चिल्लाने की आवाज आ रही है। ये वही सांप है, जिसे मृतक की बीवी ने सपेरे से खरीदा था और पति का गल दबाने के बाद सांप को उसके पास छोड़ दिया ताकि ये लगे उसके पति की मौत सांप के काटने से हुई है और हुआ भी यही। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारी सच्चाई खोल दी।

Meerut Viral News: देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

पत्नी के द्वारा की गई इस खौफनाक हरकत को जब Social Media यूजर ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो पर एक यूजर लिखता है, ‘ये औरत तो सच मे नागिन निकली’। दूसरा लिखता है, “समाज को हो क्या गया है आए दिन पति पत्नी को मार रहा है तो पत्नी पति को एक्स्ट्रामेरिटल अफेयर रखना है तो डायरेक्ट दोनों म्यूच्यूअली डाइवोर्स ले लो ये जान से क्यों मारना है।” तीसरा लिखता है, “यकीन नहीं होता ऐसे लोग भी होते हैं..?।” फिलहाल इस घटना की जांच चल रही है।

Exit mobile version