Home Viral खबर Meerut Viral Video: दबंगई! बिजली बिल वसूलने पहुंचे JE साहब पर टूट...

Meerut Viral Video: दबंगई! बिजली बिल वसूलने पहुंचे JE साहब पर टूट पड़े लोग, पूरी टीम को जान के पड़े लाले, देखें वीडियो

Meerut Viral Video: सोशल मीडिया पर मेरठ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, बिजली बिल वसूलने गई टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उन्हें काफी पीटा।

Meerut Viral Video
Picture Credit: UttarPradesh.ORG News x Meerut Viral Video

Meerut Viral Video: मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बिजली बिल को वसूलने पहुंचे सरकारी अधिकारियों के साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी की है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इस दौरान जेई साहब को स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से पीटा वहीं, विभाग की टीम पर भी हमला किया है। इसके साथ ही इनके पेपर्स भी छीनने का स्थानीय लोगों पर आरोप लगा है। इस घटना का अब मेरठ वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। खबरों की मानें तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बिजली के पैसे लेने पहुंचे विभाग के कर्मचारियों पर हमला

इस सनसनी मचा देने वाले Meerut Viral Video को सोशल मी़डिया प्लेटफॉर्म एक्स के UttarPradesh.ORG News हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ” मेरठ में बिजली बिल वसूली के दौरान एक वीआईजी टीम पर हमला हुआ है। बिजली बिल वसूलने गई टीम के दौरान लोगों ने विभागीय रजिस्टर और मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज़ों को जब्त कर लिया। आरोपियों ने टीम के जेई पर कॉलर पकड़कर जमकर वार किया, जिसके चलते उसे गंभीर रूप से घायल होना पड़ा। जान बचाकर, घायल जेई और उनकी टीम भावनपुर थाने पहुंचे। पचगांव पट्टी में नरेश और सचिन ने बिजली टीम पर हमला किया। फिलहाल मामले की जांच की जाने की खबर है”। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाइक सवार से कुछ लोग बदतमीजी कर रहे । इस दौरान आस-पास काफी लोग मौजूद हैं।

Meerut Viral Video की पुलिस कर रही जांच

इस मेरठ वायरल वीडियो को एक्स पर 26 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कई सौ व्यूज आ चुके हैं। खबरों की मानें तो पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उत्तर प्रदेश का ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।

Exit mobile version