Home Viral खबर Muzaffarpur Viral Video: आश्चर्यजनक! बीमार दादी के लिए आनन फानन में पोता...

Muzaffarpur Viral Video: आश्चर्यजनक! बीमार दादी के लिए आनन फानन में पोता बना दूल्हा, शादी के बाद हुआ कुछ ऐसा जिसे जान आप भी कहेंगे ‘चमत्कार’

Muzaffarpur Viral Video: मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो में पोते ने बीमार दादी के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। जल्दबाजी में दूल्हा बनकर कमाल करते दिखा पोता और वह चर्चा में है।

Muzaffarpur Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Muzaffarpur Viral Video

Muzaffarpur Viral Video: बढ़ती उम्र के साथ हमारे घर के बड़े बुजुर्ग की एक ही तमन्ना होती है कि हमारे पोते और पोतियों की शादी हो जाए। आपने अपने आसपास सुना होगा कि दादी नानी की यह ख्वाहिश होती है कि जिंदा रहते हुए उनके पोते पोती, नाति नातिन का घर बस जाए। मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो आपको हैरान कर देगा क्योंकि यहां दादी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए एक पोता दूल्हा भी बनने को तैयार हो गया लेकिन शादी के बाद कुछ ऐसा हुआ जो जानकर आप हैरान रह जाएंगे। Muzaffarpur Viral Video निश्चित तौर पर आपको दंग कर देने के लिए काफी है।

मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो में पोते की शादी को देख इस तरह तृप्त हुई दादी

Muzaffarpur Viral Video को लेकर कहा जा रहा है कि एक बीमार दादी की अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए पोते ने अस्पताल के शिव मंदिर में पहले शादी रचाई। उसके बाद दादी से पति पत्नी ने आशीर्वाद लिया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति और पत्नी पैर छूकर अपनी दादी से आशीर्वाद ले रहे हैं यहां तक तो ठीक था लेकिन बाद में वायरल वीडियो आपको आगे हैरान कर देगा क्योंकि कहा जा रहा है कि आशीर्वाद देने के 2 घंटे बाद ही दादी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई।

Muzaffarpur Viral Video में अस्पताल में परिवार की मौजूदगी में हुई पोते की शादी

पोते की शादी की खुशी और अंतिम इच्छा पूरी होने के बाद अस्पताल में ही बीमार दादी का निधन हो गया और यह मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो चर्चा में है। जहां आप देख सकते हैं कि अस्पताल में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पोते की शादी हुई है। पोते का नाम अभिषेक बताया जा रहा है। Muzaffarpur Viral Video को @firstbiharnews x प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया जिस पर 6200 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो में पोते ने बीमार दादी के लिए जो किया वह निश्चित तौर पर सराहनीय है और इसकी वजह से लोग हैरान हैं।

Exit mobile version