Meerut Viral Video: यह सच है कि कोई भी काम बड़ा तब बनता है जब हमारे साथ काम करने वाले कर्मचारी मेहनत करते हैं जिसके लिए मालिक उन्हें तनख्वाह देते हैं। कर्मचारियों के लिए सैलरी उनका अधिकार होता है जिससे उनसे वंचित नहीं किया जा सकता। हालांकि मेरठ वायरल वीडियो में जब मुलाजिमों ने मुर्गा बेचने वाले शान कुरैशी से 3 महीने का बकाया मांगा तो पैसे देने की बवाय शख्स उन्हें बंधक बनाते हुए उनके साथ जिस तरह का बर्ताव करता दिखा वह देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। Meerut Viral Video को देखकर लोग यूपी पुलिस को याद करते हुए नजर आए हैं।
आखिर क्यों Meerut Viral Video में मुलाजिमों पर बरस पड़ा मुर्गा बेचने वाला
फ्री प्रेस जनरल द्वारा @hindipatrakar x चैनल से शेयर किए गए इस मेरठ वाले वीडियो को जारी किया गया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “मेरठ के मुर्गा कारोबारी शान कुरैशी ने अपने दो मुलाजिमों की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की है। मुलाजिमों ने 3 महीने की बकाया सैलरी मांगी थी। शान कुरैशी ने उन पर मुर्गा चोरी के आरोप लगाए और उन्हें बंधक बनाकर पीटा।” वायरल वीडियो को 32000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं जहां आप देख सकते हैं किस तरह से मुर्गा बेचने वाला कर्मचारियों के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा हूं।
बेरहमी से मुलाजिमों पर मेरठ वायरल वीडियो में होता दिखा अत्याचार
Meerut Viral Video में आप देखेंगे कि मुर्गा बेचने वाला शख्स अपने कर्मचारियों को बांधकर उन्हें पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर रहा है। 1 मिनट 2 सेकंड के इस वीडियो में कर्मचारियों को पीटते हुए शख्स का हाथ नहीं कांप रहा है और वह बेरहमी से बेल्ट चला रहा है। मुलाजिम अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहे है और हाथ पैर भी जोड़ रहे हैं लेकिन मुर्गा बेचने वाला शख्स अपनी आक्रामकता जारी रखा है और इस दौरान उसे कानून का भी कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है।
Viral Video देख लोगों ने की यूपी पुलिस से ये मांग
मेरठ वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स आग बबूला हो गए हैं और इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग यूपी पुलिस को याद करते नजर आए और उनसे इस पर सख्त कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।