मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमViral खबरMeerut Viral Video: 'कसाइयों की तरह पीटा…' कपिल की मां की व्यथा...

Meerut Viral Video: ‘कसाइयों की तरह पीटा…’ कपिल की मां की व्यथा सुन व्यथित हो जाएगा मन, पूर्व सैनिकों ने की आरोपियों के मुंह काला करने की मांग

Date:

Related stories

Meerut Viral Video: मेरठ टोल प्लाजा पर इंडियन आर्मी के जवान को टोलकर्मी द्वारा मारा गया और जवान को खंभे से बांधकर उसके साथ बर्बरता दिखाई गई। टोल प्लाजा पर हुए इस घटना ने सोशल मीडिया पर आप रोष का माहौल पैदा कर दिया है और कपिल पर बेरहमी से हमला करने की खबर की हर तरफ निंदा की जा रही है। वहीं Meerut Viral Video पर Kapil की मां ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मेरे बेटे को कसाइयों की तरफ बांधकर मारा गया। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सैनिकों का भी गुस्सा देखा जा रहा है।

मां ने Meerut Viral Video को लेकर बताई व्यथा

मेरठ वायरल वीडियो से हटकर भारतीय सैनिक की मां ने कहा कि Kapil की गलती क्या थी उसने तो सिर्फ जाने देने के लिए कहा था लेकिन गुंडों ने मेरे बेटे को बुरी तरह से पीटा। उसका पिता बेबस होकर कार के अंदर सब देख रहा था। अगर पुलिस मौके पर नहीं आती तो मेरे बेटे की जान जा सकती थी। हाथ पैर फट चुकी है और जांघ की हड्डी भी टूट गई है। उसे कसाइयों की तरह बांधकर पीटा गया। वीडियो इतना दर्दनाक है कि देख नहीं पा रही हूं। जिस निर्दयिता से उसे पीटा गया उसकी वजह से हम परेशान रहे। बेटा मेरा छुट्टी खत्म कर ड्यूटी लौट रहा था लेकिन जब मारपीट की खबर आई और उसे खून से सने हुए देखकर हम परेशान हो गए।

मेरठ वायरल वीडियो को लेकर फूटा सैनिकों का गुस्सा

टोल प्लाजा पर हुए घटना को लेकर पुलिस सैनिकों में उसका रोष देखा जा रहा है और इस Meerut Viral Video में वे कहते हैं, “इन गुंडो को गधेे पर बैठाकर मुंह काला करके जुलूस निकाला जाए। सैनिक के साथ किए गए इस व्यवहार की वजह से समाज से गुंडे को बर्खास्त किया जाए। ऑपरेशन सिंदूर में वह लड़का था जिसके साथ यह घटना हुआ। सभी देशवासियों ने सुना और इस सैनिक के साथ क्या किया। देश के ऊपर जब संकट आता है तब देश को सेना की याद आती है लेकिन बाद में भूल जाते हैं। उन सैनिकों को भूल जाते हैं जो अपनी जान पर खेल कर देश की रक्षा करते हैं यह सम्मान मिलता है हम लोगों को।”

Meerut Viral Video चर्चा में है जहां पूर्व सैनिकों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है और इस घटना को लेकर अलग-अलग जगह पर आक्रोश देखा जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories