Home Viral खबर Moradabad Viral Video: चलती बाइक पर लड़की ने लड़के संग की अश्लील...

Moradabad Viral Video: चलती बाइक पर लड़की ने लड़के संग की अश्लील हरकत, देख यूजर बोला,’ माँ – बाप को गर्व…’

Moradabad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़के और लड़की का बाइक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देख यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है.

Moradabad Viral Video
Picture Credit: Google Moradabad Viral Video

Moradabad Viral Video: यूपी के मुरादाबाद से एक शर्मासर कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक लड़की बाइक सवार को बांहों में जकड़कर बहुत ही अश्लीलता के साथ चलती हुई बाइक के आगे बैठी है. लड़का रफ्तार से गाड़ी को चला रहा है. आस-पास से निकल रहे लोग इस हरकत को हैरानी से देख रहे हैं. बीच सड़क पर गंदी हरकत करते इस कपल ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस मुरादाबाद वायरल वीडियो को देख एक यूजर ने तो गुस्से में लिख दिया लड़की के घरवाले गर्व महसूस कर रहे होंगे.

बाइक सवार के साथ लड़की ने की गंदी हरकत

कपल की ये वायरल वीडियो Priya singh नाम के यूजर ने एक्स हैंडल पर अपलोड की है.

Watch Video

इसके साथ ही घटना के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “ये तो निहायती बदतमीज़ी है. महिला बेशर्मी कर रही है। चलती बाइक की टैंक पर बैठी हुई है। खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। वीडियो मुरादाबाद का बताया जा रहा है।” Moradabad Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक लड़की बाइक पर लड़के की बांहों में लिपटकर बैठी हुई है. उसने लड़के को काफी टाइट से पकड़ा हुआ है. दिखने में नजारा काफी शर्मनाक वाला लग रहा है.

Moradabad Viral Video देख यूजर्स को आया गुस्सा

मुरादाबाद वायरल वीडियो को एक्स पर 27 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर कुछ ही देर में 1600 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि,’यही सब देखना बाकी रह गया है। इनके कर्मों को देखते हुए अपने बच्चो पर भी नजर बनाए रखे। संगत स्वभाव लौह पानी में तैरता है।’ दूसरा लिखता है कि, “लड़की की मां बाप ने बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं आज, देख कर गर्व महसूस कर रहे होंगे लड़की के माता-पिता।”

Exit mobile version