Home Viral खबर Moradabad Viral Video:’फाड़ दूंगी..’ जालिम देवर ने भाभी को जमकर कूटा, देखें...

Moradabad Viral Video:’फाड़ दूंगी..’ जालिम देवर ने भाभी को जमकर कूटा, देखें ससुराल की खौफनाक मारपीट

Moradabad Viral Video: सोशल मीडिया पर देवरऔर भाभी के बीच चल रही मारपीट का वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। इस घटना पर अब यूपी पुलिस ने भी रिएक्शन दिया है।

Moradabad Viral Video
Picture Credit: भारत समाचार | Bharat Samachar x Moradabad Viral Video

Moradabad Viral Video: देवर और भाभी का रिश्ता ससुराल में काफी अहम माना जाता है। यही वजह है कि, दोनों एक-दूसरे के साथ खुलकर मजाक करने से लेकर नाच और गा भी लेते हैं। बहुत ही कम ऐसा होता है कि, जब दोनों के बीच मारपीट जैसी स्थिति बने। लेकिन ऐसा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक मुरादाबाद वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें देवर और भाभी के बीच जमकर मारपीट चल रही है। इस दौरान बीच में सास भी आ जाती है लेकिन दोनों के बीच ये लड़ाई चलती रहती है। जब ये घटना घटि तो वहां पर लगे CCTV कैमरे में ये कैद हो गई जो कि, अब वायरल हो रही है।

देवर और भाभी की मारपीट कैमरे में कैद

इस हैरान कर देने वाली Moradabad Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘मुरादाबाद -युवक ने अपनी भाभी को बेरहमी से पीटा, बचाने आई मां के साथ युवक ने की मारपीट मां,भाभी के साथ मारपीट,घटना CCTV में कैद, युवक पर मां,अन्य परिजनों से मारपीट का आरोप, मुगलपुरा थाना क्षेत्र की घटना।’

वीडियो में देखा जा सकता है कि, देवर कमरे में आता है और कुछ डिब्बे पलंग पर फेंक देता है। इसके बाद भाभी का पारा चढ़ जाता है। पहले तो दोनों के बीच सिर्फ बहस होती है। लेकिन इसके बाद दोनों में मारपीट होना शुरु हो जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, देवर भाभी को पीट रहा है। इस दौरान महिला अपने बचाव के लिए उसे भी मार रही है। शोर सुनकर नीचे से सास और बच्चा आ जाता है। जो कि, भाभी को नीचे ले जाते हैं। वीडियो में भाभी बोल रही है कि, बीच में से फाड़ दूंगी। इस दौरान दोनों के बीच आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल हो रहा है।

Moradabad Viral Video पर पुलिस ने लिया एक्शन

देवर और भाभी के मारपीट Moradabad Viral Video को एक्स पर 19 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अधिकतर यूजर्स भाभी को गलत बता रहे हैं। वहीं मुरादाबाद पुलिस ने भी इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा है कि, ‘प्रकरण के सम्बन्ध में थाना मुगलपुरा पुलिस आरोपी के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है।’

Exit mobile version