Home Viral खबर Viral Video: भूखे सांप को ले डूबी बिल्ली की चतुराई, देखें कैसे...

Viral Video: भूखे सांप को ले डूबी बिल्ली की चतुराई, देखें कैसे आंखों के सामने शिकारी के मुंह से छीना निवाला?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बिल्ली सांप के मुंह से निवाला छीन रही है। ये वीडियो इतना ज्यादा हैरतअंगेज है कि, इसे देख यकीन नहीं हो रहा है।

0
Viral Video
Picture Credit: mr._____gokul___9344 इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: बिल्ली जितनी क्यूट होती है, उससे कई ज्यादा वह एक अच्छी शिकारी भी है। बिल्ली की स्पीड के आगे सांप जैसा जहरीला जीव भी मात खा जाता है। यही वजह है कि, दोनों के बीच अकसर फाइट हो जाती है। ये वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक बिल्ली पेड़ से लटक रहे सांप के मुंह से निवाला छीन लेती है। इस दौरान सांप का वो हाल करती है, जिसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया हो।

बिल्ली ने सांप के मुंह से हैरतअंगेज तरीके से छीना खाना

सांप और बिल्ली के इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram Account पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, पेड़ की डाल से एक सांप लटक रहा है, जिसके मुंह में एक चिड़िया है। इस दौरान वह उसे खाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद वह उसे खा नहीं पा रहा है। तभी जमीन पर मौजूद बिल्ली की नजर सांप पर पड़ जाती है और वह बहुत ही चतुराई दिखाते हुए सांप पर हमला कर देती है और उसके मुंह से खाना छीन लेती है। बिल्ली के झपट्टा मारते ही सांप जमीन पर गिर जाता है और वहां से भाग जाती है। इसके बाद बिल्ली उसका खाना ले लेती है।

Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?

ये खाने के लिए फाइट होती हैरतअंगेज वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे mr._____gokul___9344 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 4600 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘वीडियो बनाने वाला बिल्कुल बेवकूफ है यह चाहता तो बचा भी सकता है’। दूसरा लिखता है कि, वीडियो बना रहा है मगर चिड़िया को नहीं बचा रहा है’। वहीं, कुछ लोग हैरानी से भरी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version