Home Viral खबर MP Viral Video: घोर बेशर्मी! स्कूल में बच्चियों से मालिश करवाती टीचर...

MP Viral Video: घोर बेशर्मी! स्कूल में बच्चियों से मालिश करवाती टीचर कैमरे में कैद, हरकत देख खौल उठेगा खून

Seoni Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शिक्षिका का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि, शिक्षिका बच्चियों से पैरों में मालिक करवा रही है। इसके साथ ही टीचर पर पैर दबवाने के भी आरोप लगे हैं।

0
Seoni Viral Video
Piture Credit: Tribal Army x Seoni Viral Video

MP Viral Video: मध्य प्रदेश से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला शिक्षिका पर आरोप लगे है कि, उसने स्कूली बच्चियों से पैरों में मालिश करवायी है। इतना ही नहीं नन्हीं बच्चियां भी रोते हुए वीडियो में देखी जा सकती है। आरोपी टीचर का नाम सुजाता नागदेवे बताया जा रहा है। नई दुनिया वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार ये पूरी घटना जनजातीय कार्य विभाग शासकीय अनुसूचित जनजाति इंग्लिश मीडियम कन्या आश्रम का बताया जा रहा है। शिक्षिका पर आरोप है कि, वह स्कूल के बच्चों से पैर भी दबवाती है। अब यही सिवनी वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है।

महिला शिक्षिका ने बेशर्मी की हदों को किया पार

इस शर्मसार कर देने वाली घटना को एक्स पर Tribal Army नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आदिवासी छात्रावास की छात्राओं से शिक्षिका सुजाता मरके द्वारा पैरों की मालिश करवाने का वीडियो सामने आने के बाद भी हैरानी की बात यह है कि यह शिक्षिका पहले भी निलंबित हो चुकी थी, फिर भी उसे ट्राइबल विभाग में नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्ति दी गई।” इसके साथ ही ये Seoni Viral Video मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी टैग किया गया है। शिक्षिका के द्वारा की जा रही, इस हरकत के वीडियो में पहले तो CCTV फुटेज देखने को मिल रही है। इसमें टीचर के पास कुछ बच्चे दिख रहे हैं जो कि, पैर दबाते हुए प्रतीत हो रहे हैं। दूसरे वीडियो में अन्य छोटी बच्चियां दिख रही हैं जो कि, रो रही है। वहीं, पीछे से आवाज आ रही है कि, सच बताओ।

MP Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा

इस सिवनी वायरल वीडियो में घटी घटना 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। इसे एक्स पर 12 फरवरी को अपलोड किया गया था। Viral Video पर अभी तक 1 लाख 4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बेशर्मी की हद है’। दूसरा लिखता है कि, ‘कितनी नालायक औरत है इसे तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए’। इस शर्मसार करने वाली घटना को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा रहा है।

Exit mobile version