गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबरMumbai News: टीचर या जल्लाद! बच्चे की राइटिंग को देख मैडम में...

Mumbai News: टीचर या जल्लाद! बच्चे की राइटिंग को देख मैडम में जागा शैतान, जला डाले मासूम के हाथ

Date:

Related stories

Mumbai News: महाराष्ट्र के मुम्बई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक टीचर ने बच्चे के साथ क्रूरता की सारी हदों को पार कर दिया है। शिक्षा देने वाले गुरु ने मासूम को तालिबानी सजा दी है। महिला शिक्षका 8 साल के मासूम बच्चे से सिर्फ इसलिए खफा थी क्योंकि उसकी हेंड राइटिंग उन्हें पसंद नहीं आयी। इस छोटी सी बात पर कक्षा 3 में पढ़ने वाले बच्चे का हाथ टीचर ने जला दिया। इस घटना का जब खुलासा हुआ तो लोग दंग हैं।

लिखावट पसंद ना आने पर मैडम बनी जल्लाद

ये मामला मलाड ईस्‍ट के पिंपरीपाड़ा इलाके का बताया जा रहा है। मासूम बच्चे का नाम हमजा है। बच्चा राजश्री राठौड़ नाम की महिला के घर ट्यूशन पढ़ने जाता था।

लेकिन टीचर ने बच्चा के हाथ मोमबत्ती से सिर्फ इसलिए जला दिया क्योंकि, उसकी लेखनी उसे पसंद नहीं आयी।ये घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है। मासूम 7 बजे से 9 बजे तक ट्यूशन पढ़ता था। इस दिन जब हमजा की बहन उसे घर ले जाने के लिए लेने पहुंची तो वो बहुत ज्यादा रो रहा है। घर जाकर बच्चे ने अपने परिजनों को बताया कि, मैडम ने मोमबत्ती से उसका हाथ जला दिया है। महिला को बच्चे लिखावट से परेशानी थी, इसलिए उसने इस क्रूर घटना को अंजाम दिया। बच्चे के साथ हुई क्रूरता की खबर NDTV ने एक्स पर पोस्ट की है।

Mumbai News पर पुलिस ने लिया एक्शन

जब परिजनों को इस बात का पता चला तो वो गुस्से में लाल हो गए और बच्चे का इलाज करान के लिए डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। मैडम ने दोनों हाथों को जलाया है। परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। ट्यूशन टीचर की इस क्रूर हरकत से बच्चा काफी डरा हुआ है। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। टीचर राजश्री राठौड़ के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories