Home Viral खबर Muskan Rastogi Viral Video: पति को मारने के बाद नशेड़ी ब्यॉयफ्रेंड की...

Muskan Rastogi Viral Video: पति को मारने के बाद नशेड़ी ब्यॉयफ्रेंड की बाहों में लिपट मुस्कान ने ऐसे मनाया था जश्न, अय्याशी का नया वीडियो देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

Muskan Rastogi Viral Video: पति सौरभ राजपूत को मारने के बाद प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ जश्न मनाते हुए मुस्कान रस्तोगी का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह काफी मौज-मस्ती करती दिख रही है। इसके साथ ही दोनों काफी क्लोज हैं। इस मुस्कान रस्तोगी वायरल वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

Muskan Rastogi Viral Video
Picture Credit: NDTV India x Muskan Rastogi Viral Video

Muskan Rastogi Viral Video: मीडिया से लेकर Social Media इस समय सिर्फ Muskan Rastogi Case छाया हुआ है। उसने जिस तरह से अपने पति Saurabh Rajput के टुकड़े करके प्लास्टिक के डिब्बे में चिना वो लोगों के जहन से नहीं निकल रहा है। फिलहाल दोनों मुख्य आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं। इस दौरान कातिल बीवी मुस्कान रस्तोगी के अनसीन फोटोज हो यो फिर उसका प्रेमी Sahil Shukla के साथ रोमांस सबकुछ वायरल हो रहा है। मुस्कान का ब्यॉयफ्रेंड के साथ एक और नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह पति की मौत का जश्न मनाते हुए दिख रही है। इस Viral Video में वो दोनों काफी करीब हैं।

पति को मारने के बाद Muskan Rastogi का Sahil Shukla संग जश्न मनाते वीडियो वायरल

इस नए Muskan Rastogi Viral Video को NDTV India ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मुस्कान और साहिल का एक और वीडियो आया सामने 3 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद 14 मार्च को कसोल में होली पार्टी करते दिखे।”

वीडियो में देखा जा सकता है कि, म्यूजिक की धुन पर दोनों जमकर झूम रहे हैं। मुस्कान पति को मारने के बाद अपने प्रेमी की बाहों में लिपटी हुई है और खूब प्यार लुटा रही है। इन दोनों को देखकर लग ही नहीं रहा है कि, ये इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर आए हैं। ये वीडियो उत्तराखंड के कसोल का है।

Muskan Rastogi Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

मुस्कान और साहिल के इस नए वायरल वीडियो को जैसे ही इंटरनेट यूजर्स ने देखा उनका गुस्सा फूट पड़ा। Meerut Murder Case की सारी भड़ास यूजर्स ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में निकल दी। एक लिखता है, “आज की ज्यादातर यंग जनरेशन का और कितना पतन देखा जाना बाकी है।” दूसरा यूजर लिखता है, “अब तो देश में हर पत्नी मुस्कान बनने का प्रयास कर रही है।” इस मुस्कान रस्तोगी वायरल वीडियो को 25 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर 11000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version