Tuesday, December 10, 2024
HomeViral खबरViral Video: मुस्लिम कारोबारियों को हिमाचल में रोका, कामवाली के सोफे पर...

Viral Video: मुस्लिम कारोबारियों को हिमाचल में रोका, कामवाली के सोफे पर बैठने पर सवाल, नॉनवेज खाने पर बवाल , ये 5 वीडियो आज खींच रहे यूजर्स का ध्यान

Date:

Related stories

Viral Video : रोजाना सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मे पर वीडियो का वायरल होना एक आम सी बात हो गई है। इन वीडियो में कुछ ऐसी होती हैं जो कि, खबर के रुप में बड़े वर्ग को प्रभावित करती हैं। आज हम आपके लिए 26 नवंबर 2024 को सबसे ज्यादा वायरल हो रहीं 5 (Viral Video) को लेकर आए हैं। ये वीडियो यूजर्स के द्वारा काफी देखी जा रही हैं। यही वजह है कि, गूगल ने भी अपनी टॉप स्टोरी में इन्हें खास जगह दी है। ये खबरें मुस्लिम फेरीवालों को हिमाचल में रोकने , कामवाली के सोफे पर बैठने पर सवाल उठाने और समारोह में नॉनवेज खाने के लिए बवाल तक की हैं। तो चलिए जानते हैं सुबह से लेकर शाम तक किन 5 वीडियो ने यूजर्स का ध्यान खींचा है।

हिमाचल में मुस्लिम फेरीवालों को महिला ने सामान बेचने से रोका, Viral Video के बाद महिला ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश का एक वीडियो (Himachal Pradesh Viral Video) काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला मुस्लिम कश्मीरी फेरीवालों को हिमाचल में सामान बेचने से रोक रही है। महिला ने जय श्री राम के नारे लगाने को भी कहा है। इस पर फेरीवाला बोल रहा है कि, क्या आप हमारा कलमा पढ़ेंगी। इतना ही नहीं महिला का कहना है कि, वह पंचायत अधिकारी है। फेरीवालों से महिला यहां तक कह रही है कि, हिमाचल प्रदेश कट्टर हिंदुओं का है। इस पर फेरीवाला बोल रहा है हम हिन्दुस्तान के हैं सामान यहां नहीं बेचेंगे तो कहां जाएंगे?

इस Viral Video को Ruhullah Mehdi नाम के एक्स अकाउंट से 25 नवंबर को अपलोड किया गया है। वीडियो पर एक लाख 24 हजार से ज्यादा व्यूज हैं। ETV Bharat की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार,ये घटना हिमाचल के सुरजनपुर गांव की है। इसके साथ ही लिखा है कि, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान से संपर्क करने के बाद अधिकारियों द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि, आरोपी महिला ने माफी मांग ली है।

कामवाली के सोफे पर बैठने से परेशान महिला ने उठाए सवाल, देखें Viral Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक महिला का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें वह लोगों से पूछ रही है कि, मेरी काम वाली सोफे पर आराम से बैठी हुई थी और फोन चला रही थी । इस पर महिला पूछ रही है कि, कामवाली की क्या सीमा होना चाहिए। महिला का कहना है कि, कामवाली बेड और सोफे पर बैठ जाती है। मुझे समझ नहीं आ रहा है मैं कैसे रिएक्ट करुं। मेरी हाउस हेल्प काफी अच्छा काम करती है। इस वीडियो anamika.rana.vlogs
नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 5 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

नॉनवेज खाने के लिए लोगों में छिड़ी जंग, Viral Video तेजी से फैल रहा

26 नवंबर को एक Viral Video और लोगों का ध्यान खींच रहा है। ये वीडियो किसी शादी समारोह का लग रहा है। जिसमें नॉनवेज को खाने के लिए लोग एक -दूसरे पर टूट रहे हैं। नॉन वेज स्टॉल पर लोगों में खाने की जंग मची हुई है। इस वीडियो में दूसरा हिस्सा वेज स्टॉल का भी दिखाया गया है जो कि, खाली पड़ा हुआ है। इस (Funny Video) को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को swagsedoctorofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। ये घटना कब और कहां की है फिलहाल इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाते युवक का Viral Video

आज लोगों का ध्यान एक विशालकाय मगरमच्छ (Crocodiles) को कंधे पर डालकर ले जाते युवक ने भी खींचा है। इस नजारे को जिसने भी देखा वो हैरान है। ये (Crocodiles Viral Video) एक्स पर MANOJ SHARMA LUCKNOW UP नाम के एक्स अकाउंट से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो वायरल !! बीते तीन हफ्ते से गांव में दहशत फैलाए था विशालकाय मगरमच्छ !! तीन हफ्ते की कड़ी निगरानी के बाद वन विभाग की टीम और एक्सपर्ट लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ा !! हमीरपुर का वायरल वीडियो !!।” इस वीडियो को एक्स पर 26 नवंबर को अपलोड किया गया है। इस पर अब तक कई सौ व्यूज आ चुके हैं।

KGMU में मरीज ने वेंटिलेटर के लिए जोड़े हाथ, Viral Video से मची सनसनी

आज उत्तर प्रदेश की (King George Medical University) यानी (KGMU ) खबरों में बना रहा। दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि, वेंटिलेटर ना मिलने पर मरीज की मौत हो गई। इस (KGMU Viral Video ) में एक मरीज हाथ जोड़ रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि, कोई ध्यान नहीं दे रहा है मशीन भी नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि, इस पीड़ित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार , इस घटना पर केजीएमयू प्रशासन ने कहा कि, “मरीज को हार्ट फेल होने के बाद लारी लाया गया था.. उनको वेंटिलेटर की जरूरत थी लेकिन वेंटिलेटर खाली ना होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया था।” इस घटना के Viral Video को UP Congress नाम के एक्स अकाउंट से 25 नवंबर को अपलोड किया गया है। वीडियो पर 13 हजार से ज्यादा व्यूज हैं। मृतक का नाम अबरार अहमद बताया जा रहा है। इसके साथ ही उम्र 60 बताई जा रही हैं।

ये सभी पांचों Viral Video आज लोगों का काफी ध्यान खींच रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories